Fact Check Story: बॉलीवुड एक्टर विक्रम गोखले के निधन की अफवाह हो रही वायरल
Fact Check Story विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि विक्रम गोखले की मौत से जुडी ख़बरें फर्जी हैं। गोखले की पत्नी बेटी और दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के पीआरओ शिरीष यादगीकर ने भी इन अफवाहों का खंडन करते हुए बताया है कि उनका अभी इलाज चल रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बॉलीवुड एक्टर विक्रम गोखले गंभीर हालत के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर विक्रम गोखले की मृत्यु की अफवाह भी वायरल हो गई, जिसके बाद बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स ने भी कंडोलेंस का ट्वीट कर दिया।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग टीम विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि विक्रम गोखले की मौत से जुडी ख़बरें फर्जी हैं। विक्रम की पत्नी, बेटी और दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के पीआरओ शिरीष यादगीकर ने भी इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि उनका अभी इलाज चल रहा है।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘बॉलीवुड और मराठी चित्रपट के मशहूर एक्टर विक्रम गोखले जी का दुखद निधन हो गया है जिससे पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।’
विश्वास न्यूज़ इसी मामले पर सर्च में 24 नवंबर को किया गया ANI का एक ट्वीट मिला, जिसमें दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के पीआरओ शिरीष यादगीकर ने इसी बारे में बयान देते हुए कहा, ‘आज सुबह 10 बजे विक्रम गोखले के परिवार और डॉक्टरों से मुलाकात हुई। अभिनेता ज़िंदा है, लेकिन गंभीर और वेंटिलेटर पर है। उनके निधन की खबर गलत है।’
दैनिक जागरण की 24 नवंबर की खबर के मुताबिक, ‘दिग्गज अभिनेता की बेटी ने अपने पिता की मृत्यु के बारे में अफवाहों का खंडन किया, जो बुधवार शाम से शुरू हो गई थी। अपने पिता के स्वास्थ्य पर एक अपडेट देते हुए, उनकी बेटी ने एएनआई को बताया कि अभिनेता वर्तमान में “लाइफ सपोर्ट पर” है और “अभी भी गंभीर है।”
विश्वास न्यूज़ से 25 नवंबर 9: 45 AM पर दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के पीआरओ शिरीष यादगीकर ने बात करते हुए बताया, ‘विक्रम गोखले की हालत गंभीर है और वह इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में वेंटिलेटर पर हैं।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।