Fact Check: समुद्र किनारे मछलियों के झुंड का पुराना वीडियो ओडिशा तट का बताकर किया जा रहा शेयर
Fact Check विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल (Viral) दावे को भ्रामक पाया। समुद्र किनारे मछलियों को पकड़ते लोगों का वायरल वीडियो ओडिशा (Odisha) का ...और पढ़ें

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिपरजॉय तूफान से जोड़कर सोशल मीडिया पर कई पुराने वीडियो फर्जी और भ्रामक दावे के साथ शेयर किए गए। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें समुद्र किनारे पड़ी बहुत-सी मछलियों को देखा जा सकता है।
पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो ओडिशा के पुरी बीच का है। वीडियो को बिपरजॉय तूफान के बाद का बताया जा रहा है। कई यूजर्स इस वीडियो को हाल का बता रहे हैं।
वीडियो का चक्रवात बिपरजॉय से कोई संबंध नहीं
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है और न ही इस वीडियो का चक्रवात बिपरजॉय से कोई संबंध है। यह साल 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है। वीडियो को अब बिपरजॉय तूफान से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
सामने आई सच्चाई
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड (मछलियां समुद्र किनारे) से गूगल पर सर्च किया। सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो ‘Kairali News’ के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर 21 अगस्त 2022 को अपलोड मिला। यहां इसे अलाप्पुझा बीच का बताया गया है। वीडियो में वायरल वीडियो को साफ तौर से देखा जा सकता है। अलाप्पुझा बीच के बारे में सर्च करने पर पता चला कि इसे अलेप्पी बीच भी कहा जाता है। यह केरल में हैं।
सर्च के दौरान हमें ‘OK Malayali ‘ नाम के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो अपलोड मिला। 20 अगस्त 2022 को अपलोड वीडियो में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला। यहां भी इसे केरल के अलाप्पुझा बीच का बताया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।