Fact Check: बीजेपी-बीआरएस की झड़प के पुराने वीडियो को फर्जी दावे से किया जा रहा वायरल
Fact Check News पड़ताल में हमने पाया कि यह वीडियो 9 फरवरी 2022 का उस वक्त का है जब तेलंगाना के जनगांव में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति जो अब भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) हो चुका है। कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। इस पुराने वीडियो को फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaUpdated: Fri, 13 Oct 2023 02:48 PM (IST)
विश्वास न्यूज, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है और इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग भागते हुए नजर आरहे हैं और उनके गले में बीजेपी के स्कार्फ हैं। वीडियो को देखने से मालूम होता है, जैसे यह किसी लड़ाई या झड़प का मंजर है। वहीं, यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जनता ने पीटा है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट वायरल वीडियो की पड़ताल में हमने पाया कि यह वीडियो 9 फरवरी 2022 का उस वक्त का है, जब तेलंगाना के जनगांव में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति, जो अब भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) हो चुका है। कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। इस पुराने वीडियो को फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा। वीडियो में हमें 21 सेकंड के फ्रेम पर ट्रैफिक बूथ पर ‘JANGOAN’ लिखा हुआ नजर आया, इसी बुनियाद पर हमने न्यूज सर्च किया और हमें वन इंडिया के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो 10 फरवरी 2022 को अपलोड हुआ मिला।
यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री के खिलाफ मोदी विरोधी प्रदर्शन के दौरान तेलंगाना राज्य में टीआरएस (अब भारत राष्ट्र समिति बीआरएस) और भाजपा के बीच झड़पें हुईं हैं।”
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।