Fact Check: सानिया मिर्जा की बेटे इजहान के साथ वायरल हो रही तस्वीरें पुरानी, हैदराबाद एयरपोर्ट पर नजर आईं टेनिस प्लेयर
पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही तस्वीरें साल 2019 की है। पुरानी तस्वीरों को अब हालिया बताकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है। इन तस्वीरों का हाल-फिलहाल से कोई लेना-देना नहीं है। वायरल तस्वीरों की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। इस दौरान हमें कोलाज की पहली तस्वीर एबीपी लाइव की वेबसाइट पर मिली।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक से जुड़ी खबरें खूब चर्चाओं में रही। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई फर्जी दावे भी वायरल हुए। ऐसी ही एक पोस्ट, जिसमें सानिया मिर्जा को बेटे इजहान के साथ एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस कोलाज को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीरें हालिया है, जब तलाक के बाद सानिया बेटे संग हैदराबाद एयरपोर्ट पर नजर आई।
पुरानी तस्वीर को बताया जा रहा लेटेस्ट
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल की जा रही तस्वीरें साल 2019 की है। पुरानी तस्वीरों को अब हालिया बताकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है। इन तस्वीरों का हाल-फिलहाल से कोई लेना-देना नहीं है।
वायरल तस्वीरों की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। इस दौरान हमें कोलाज की पहली तस्वीर एबीपी लाइव की वेबसाइट पर मिली। 17 जुलाई 2019 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर के साथ कई अन्य तस्वीर देखी जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।