Fact Check : देवी चित्रलेखा के पति के संबंध में आपत्तिजनक और फेक पोस्ट वायरल
कथावाचिका देवी चित्रलेखा को लेकर एक पोस्ट वायरल की जा रही है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि देवी चित्रलेखा ने एक मुस्लिम व्यक्ति से निकाह किया है। हालांकि दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। कथावाचिका देवी चित्रलेखा पर निशाना साधने के लिए एक पोस्ट वायरल की जा रही है। इस पोस्ट में उनकी शादी की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। साथ में लिखा गया कि चित्रलेखा ने एक मुस्लिम व्यक्ति से निकाह किया है। यह शख्स एक ड्राइवर था। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग टीम ने चित्रलेखा और उनके पति से जुड़ी इस वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की। दावा पूरी तरह फर्जी और आपत्तिजनक साबित हुआ। जांच में पता चला कि उनके पति का नाम माधव तिवारी है। वे कान्यकुब्ज ब्राह्मण हैं। अफवाहों का पहले भी खंडन किया जा चुका है।
आइए सबसे पहले जानते हैं कि आखिर क्या वायरल किया जा रहा है। दरअसल, फेसबुक यूजर्स लिख रहे हैं कि जिस महिला कथावाचिका का अपनी इंद्रियों पर कोई नियंत्रण नहीं, माता-पिता की भावनाओं को रोंद एक विधर्मी से निकाह करके विधर्मी हो गई हो...।
यह भी पढ़ें: Fact Check : ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की नहीं हैं ये वायरल तस्वीरें, वायरल दावा गलत
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले गूगल ओपन सर्च के जरिए चित्रलेखा के बारे में सर्च करना शुरू किया। सूर्या वृंदावन नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इसे कुछ तस्वीरों के माध्यम से बनाया गया था। 17 अक्टूबर 2020 को अपलोड इस वीडियो में चित्रलेखा के परिवार के अलावा शादी की कई तस्वीरों को देखा जा सकता है। शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए चित्रलेखा के फेसबुक पेज को स्कैन किया गया। यहां 2 जून 2020 को अपलोड एक पोस्ट मिली। इसमें बताया गया कि दिनांक 23 मई 2017 को गौसेवा धाम हॉस्पिटल के ही पावन प्रांगण में देवी चित्रलेखा का विवाह बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के 'कश्यप गोत्रीय' कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार में अरुण तिवारी के सुपुत्र माधव तिवारी के साथ हिंदू रीति-रिवाज़ों के साथ संपन्न हुआ। कृपया अफवाहों को नजरअंदाज करें। साथ में पोस्ट में लिखा गया कि कुछ लोग विवाह के बारे में गलत अफवाहें फैला रहे हैं। देवी जी का विवाह न किसी मुसलमान से और न ही ड्राइवर से हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।