Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: मोहन भागवत का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

    Updated: Thu, 15 Aug 2024 04:46 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें वह एक कार्यक्रम में मुस्लिम व्यक्तियों के साथ दिख रहे हैं। कुछ यूजर्स इसे लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद का बताकर शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि मोहन भागवत का वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

    Hero Image
    मोहन भागवत का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें वह एक कार्यक्रम में मुस्लिम व्यक्तियों के साथ दिख रहे हैं। कुछ यूजर्स इसे लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद का बताकर शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि मोहन भागवत का वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। दरअसल, वह जुलाई 2023 में एक कार्यक्रम में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी से मिले थे। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून को आया था।

    वायरल वीडियो का कीफ्रेम निकालकर गूगल लेंस से सर्च करने पर इससे जुड़ी तस्वीरें डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी चीफ इमाम के नाम से बने लिंक्डइन अकाउंट पर मिली। पोस्ट के अनुसार, 8 जुलाई 2023 को मुख्य इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी के बेटे फैज़ान मुनीर के दावते वलीमा (रिसेप्शन) में मोहन भागवत शामिल हुए थे।

    चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 19 अप्रैल को शुरू हुए लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान 1 जून को हुआ था। जबकि 4 जून को मतगणना हुई थी। आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक राजीव तुली ने वीडियो को लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले का बताया।

    पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-rss-chief-mohan-bhagwat-and-imam-umer-ahmed-ilyasi-video-viral-with-link-to-loksabha-election-2024-result/