Fact Check: शेख मोहम्मद बिन राशिद के नाम से रमजान कॉम्पिटीशन पर इनाम देने वाली फर्जी वेबसाइट का लिंक वायरल
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की पड़ताल की और दावे को फर्जी पाया। वायरल लिंक एक फिशिंग लिंक है जिसे यूजर का डेटा ...और पढ़ें

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद के नाम से एक पोस्ट शेयर की जा रही है। वायरल पोस्ट में एक लिंक भी दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद बिन राशिद ने रमजान प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जिसमें जीतने वाले को शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम उपहार देंगे।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की पड़ताल की और दावे को फर्जी पाया। वायरल लिंक एक फिशिंग लिंक है , जिसे यूजर का डेटा इकट्ठा करने के लिए बनाया गया है। यूजर्स को इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
वायरल दावे के पीछे की सच्चाई जानने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स के साथ गूगल पर सर्च किया। हमें दावे की पुष्टि करती कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक किया। लिंक पर क्लिक करने पर लिखा आया कि यह साइट सुरक्षित नहीं है। आपसे धोखे से सॉफ़्टवेयर इन्स्टॉल करने और आपकी व्यक्तिगत जानकारी (उदाहरण के लिए, पासवर्ड, फ़ोन नंबर या क्रेडिट कार्ड) इकट्ठा करने के लिए यह लिंक बनाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।