Fact Check Story: कैंसर के चलते जान गंवा चुकी यह बच्ची क्रिकेटर डेविड मिलर की फैन थी, उनकी बेटी नहीं
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें साउथ अफ्रीकी क्रिकेट खिलाड़ी डेविड मिलर के साथ एक बच्ची को दिखाकर दावा किया जा रहा है कि यह बच्ची उनकी बेटी है और उसका निधन हो गया है। यह दावा गलत पाया गया है।

नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। सोशल मीडिया के पर वायरल एक तस्वीर में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट खिलाड़ी डेविड मिलर के साथ एक बच्ची को देखा जा सकता है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह बच्ची डेविड मिलर की बेटी है जिसका कैंसर के कारण निधन हो गया है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। यह बच्ची डेविड मिलर की बेटी नहीं थी।
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए विश्वास न्यूज़ ने कीवर्ड किया। टीम को इस बच्ची को लेकर कई खबरें मिली। जागरण डॉट कॉम पर 8 अक्टूबर को प्रकाशित खबर के अनुसार "डेविड मिलर की एक बेहद प्यारी छोटी फैन का निधन हो गया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी।"
यह खबर कई वेबसाइट पर थी। खबरों के अनुसार यह बच्ची डेविड मिलर की बहुत बड़ी फैन थी और इसका नाम 'एन' था।
डेविड मिलर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो अपलोड करते हुए इस बात की जानकारी दी थी।
विश्वास न्यूज़ ने इस बारे में जाने माने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट सैयद हुसैन, विपलव कुमार और दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट अभिषेक त्रिपाठी से बात की। इस सभी ने कन्फर्म किया "यह बच्ची मिलर की बेटी नहीं बल्कि उनकी फैन थी।"
इस पोस्ट को Yash Srikanth नाम के यूजर ने शेयर किया था। फेसबुक यूजर के 2,426 फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। यह बात सही है कि तस्वीर में दिख रही बच्ची का कैंसर के कारण निधन हो गया है मगर यह बात गलत है कि वह बच्ची डेविड मिलर की बेटी थी। तस्वीर में दिख रही बच्ची डेविड मिलर की एक फैन थी, उनकी बेटी नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।