Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check : अमिताभ बच्चन के बागेश्वर धाम जाने का फर्जी दावा वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 04:14 PM (IST)

    बागेश्‍वर धाम में अमिताभ बच्चन के जाने के नाम से वायरल दावा विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में फर्जी निकला। वायरल वीडियो ऋषिकेश में अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय की शूटिंग के दौरान की है। अमिताभ बच्चन की वीडियो का इस्‍तेमाल करके भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन के बागेश्वर धाम जाने का फर्जी दावा वायरल (फाइल फोटो)

    नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन बागेश्वर धाम पहुंचे थे। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की तो दावा फर्जी साबित हुआ। अमिताभ बच्चन कभी भी बागेश्वर धाम नहीं गए हैं। अमिताभ बच्चन का वायरल वीडियो उनकी फिल्म गुडबाय मूवी की शूटिंग के दौरान का है। वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन के नाम और वीडियो का इस्तेमाल करते हुए झूठ फैलाने की कोशिश की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन के बागेश्वर धाम जाने के नाम से वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए विश्‍वास न्‍यूज ने जांच की शुरुआत गूगल ओपन सर्च टूल से की। सबसे पहले वायरल वीडियो के आधार पर कीवर्ड टाइप करके सर्च किया गया। हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो इस बात की पुष्टि कर सके कि अमिताभ बच्चन बागेश्वर धाम गए हों। यदि अमिताभ बच्चन वहां गए होते तो यह खबर जरूर मीडिया की सुर्खियां बनती।

    यहां से हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज पर सर्च किया। हमें ये वीडियो परमार्थ निकेतन नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। 31 मार्च 2022 को अपलोड वीडियो में बताया गया,”वीडियो गुडबाय मूवी की शूटिंग के दौरान का है। जब अमिताभ बच्चन और फिल्म के बाकी कलाकारों ने ऋषिकेश में गंगा आरती की थी।”

    पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।