Fact Check: पीएम मोदी और उनकी मां की एडिटेड फोटो हो रही वायरल
गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की थी। उस समय वहां उनकी पत्नी जशोदाबेन मौजूद नहीं थीं। सोशल मीडिया पर एडिटेड फोटो को शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान अपनी मां से भी मिले थे। इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें पीएम, उनकी मां और पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन दिख रही हैं। इसे शेयर कर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान जशोदा बेन से भी मुलाकात की है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग विंग 'विश्वास न्यूज' ने पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो एडिटेड है। एडिटिंग करके जशोदाबेन की तस्वीर को इसमें जोड़ा गया है।
तस्वीर की पड़ताल करने के लिए 'विश्वास न्यूज' ने गूगल रिवर्स इमेज से इसे सर्च किया। इंडिया टीवी न्यूज में 4 दिसंबर को खबर छपी है। खबर के मुताबिक, पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन मोदी से गांधीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की। गुजरात में दो चरणों में हो रहे चुनाव का सेकंड राउंड 5 दिसंबर को है, जबकि 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी।
4 दिसंबर को एएनआई के ट्विटर हैंडल से भी पीएम मोदी और उनकी मां की मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया गया है। इसके अनुसार, पीएम मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां से मुलाकात की। 4 दिसंबर को एनडीटीवी के ट्विटर हैंडल पर वायरल तस्वीर मिली। इसके मुताबिक, पीएम मोदी ने हीराबेन का आशीर्वाद लिया। इसमें जशोदाबेन नहीं हैं। मतलब वायरल तस्वीर एडिटेड है।
इसके बाद 'विश्वास न्यूज' ने जशोदाबेन की तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। पत्रिका डॉट कॉम में 23 दिसंबर 2017 को छपी खबर में इससे मिलती-जुलती इमेज का प्रयोग किया गया है। खबर में लिखा है कि जशोदाबेन अजमेर स्थित अपने एक परिचित से मिलने पहुंचीं।
इस बारे में गुजराती दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर जवीन कपूरिया ने कहा, 'गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने अपनी मां से गांधीनगर में मुलाकात की थी। उस दौरान वहां पर जशोदाबेन मौजूद नहीं थीं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।