Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: फ्री रिचार्ज कराने के चक्कर में कहीं फ्रॉड ना हो जाए, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद वायरल हुआ फेक मैसेज, अलर्ट रहें

    Updated: Fri, 07 Jun 2024 06:07 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आ चुके हैं। भाजपा ने 240 सीटें अपने नाम कर ली है। ऐसे में भाजपा की जीत की खुशी में नरेंद्र मोदी सभी भारतीय यूजर्स को ₹719 रुपये का 84 दिन वाला फ्री रिचार्ज दे रहे हैं। यह दावा हमें वाट्सऐप टिप लाइन (9999499044) पर भी प्राप्त हुआ है। इस दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आ चुके हैं। भाजपा ने 240 सीटें अपने नाम कर ली है।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आ चुके हैं। भाजपा ने 240 सीटें अपने नाम कर ली है। ऐसे में भाजपा की जीत की खुशी में नरेंद्र मोदी सभी भारतीय यूजर्स को ₹719 रुपये का 84 दिन वाला फ्री रिचार्ज दे रहे हैं। यह दावा हमें वाट्सऐप टिप लाइन (9999499044) पर भी प्राप्त हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। हमें दावे की पुष्टि करती कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने और फिर से प्रधानमंत्री बनने की खुशी में पूरे भारत को 749 रुपए का तीन महीने का फ्री रिचार्ज दे रहे हैं। इस मैसेज में एक लिंक को क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है।

    जागरण समूह के 'विश्वास न्यूज' ने जब वायरल मैसेज की पड़ताल की, को दावा फर्जी निकला। पीएम मोदी की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। वायरल किया जा रहा लिंक फर्जी है। 'विश्वास न्यूज' और साइबर एक्सपर्ट्स की तरफ से इस लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी जा रही है। यह एक प्रकार का बड़ा स्‍कैम है। कृपया इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें, और अपने से जुड़े लोगों को जागरूक करें।

    क्‍या हो रहा है वायरल?

    फेसबुक यूजर Mohammad Mustamir ने 5 जून को एक लिंक को शेयर करते हुए लिखा, “प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 2024 चुनाव जीतने और 1 बार फिर से पीएम बनने की खुशी में पूरे भारत को दे रहे हैं ₹749 वाला 3 महीने का रिचार्ज बिलकुल फ्री। तो अभी जायें रीचार्ज लेने के लिए नीचे नीले कलर के लिंक पर क्लिक करें और फ्री रिचार्ज प्राप्त करें।”

    हमें यह मैसेज विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर भी मिला।

    वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसे मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।

    विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल

    विश्‍वास न्‍यूज ने फ्री रिचार्ज के नाम पर वायरल मैसेज की सच्‍चाई जानने के लिए दिए गए लिंक को स्‍कैन किया। यह हमें देखने पर संदिग्ध लगा। यह लिंक भारत सरकार या उससे जुड़े किसी डिपार्टमेंट से संबंधित नहीं था। इस तरह के मैसेज पहले भी कई बार वायरल हो चुके हैं।

    विश्‍वास न्‍यूज ने ऐसे मैसेज को लेकर साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ एवं राजस्थान सरकार की पब्लिक ग्रीवांस कमेटी के पूर्व आईटी सलाहकार आयुष भारद्वाज से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया कि कभी भी भूलकर ऐसे लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। लिंक पर क्लिक करने से फ्रॉड हो सकता है।

    विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल मैसेज को लेकर साइबर एक्‍सपर्ट चातक वाजपेयी से भी बात की। उन्‍होंने बताया कि यह एक प्रकार स्‍कैम है। गलती से भी ऐसे किसी ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। इससे आपकी निजी जानकारी गलत हाथों में पड़ सकती है।

    पड़ताल के अंत में हमने फर्जी पोस्ट शेयर करने वाले यूजर की जांच की। पता चला कि यूजर Mohammad Mustamir के 400 से ज्‍यादा फेसबुक फ्रेंड हैं। इससे अधिक जानकारी इस अकाउंट के बारे में नहीं मिली।

    पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।