Fact Check: राहुल गांधी ने 'भारत माता' को असंसदीय शब्द नहीं बताया, फेक दावे के साथ बयान वायरल
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के लिए भारत माता असंसदीय शब्द है। वायरल क्लिप में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि स्पष्ट रूप से ऐसा लगता है कि भारत माता इन दिनों भारत में असंसदीय शब्द है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के लिए "भारत माता" असंसदीय शब्द है। वायरल क्लिप में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि स्पष्ट रूप से ऐसा लगता है कि "भारत माता" इन दिनों भारत में असंसदीय शब्द है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो ऑल्टर्ड है, जो राहुल गांधी की पूरी बात के एक अंश को ही दिखाता है। राहुल गांधी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए केंद्र सरकार पर मणिपुर हिंसा को लेकर निशाना साधा था। बाद में उनके इस संबोधन के कुछ अंश को कार्यवाही से निकाल दिया गया था और इसे लेकर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि ऐसा लगता है कि भारत में इन दिनों "भारत माता" शब्द असंसदीय हो चुका है।
वायरल वीडियो क्लिप से इस संदर्भ को गायब कर दिया गया है, जिससे राहुल गांधी के बयान का गलत मतलब निकलता प्रतीत हो रहा है।
वायरल वीडियो क्लिप 16 सेकेंड का है, जिसमें राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ लोकसभा से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान कुछ पत्रकार उनसे सवाल पूछते हैं कि आपके कल के भाषण के किन हिस्सों को कार्यवाही से निकाला गया है, जिसके जवाब में राहुल गांधी कहते हैं, "......स्पष्ट रूप से ऐसा लगता है कि इन दिनों भारत में भारत माता शब्द असंसदीय हो चुका है।"
वायरल क्लिप को सुनने से ही स्पष्ट हो जाता है कि राहुल गांधी एक पत्रकार के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि भारत में इन दिनों "भारत माता" शब्द असंसदीय हो चला है। वीडियो के संदर्भ को समझने के लिए हमने ऑरिजिनल वीडियो को सर्च किया। राहुल गांधी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर हमें करीब एक महीने पहले अपलोड किया हुआ वीडियो मिला, जो लोकसभा में 'अविश्वास प्रस्ताव' पर राहुल गांधी के संबोधन से संबंधित है।
अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर मणिपुर हिंसा को लेकर निशाना साधा था। अपने इसी भाषण के दौरान उन्होंने कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसे बाद में लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही से हटा दिया था। कई न्यूज रिपोर्ट्स में इसका जिक्र किया गया है।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, "लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंश को कार्यवाही से निकाले जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा लगता है देश में इन दिनों 'भारत माता' असंसदीय शब्द है।"
रिपोर्ट के मुताबिक, जब उनसे संसद की कार्यवाही से उनके भाषण के निकाले गए शब्दों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "भारत में इन दिनों 'भारत माता' असंसदीय शब्द है।" 10 अगस्त की एक अन्य रिपोर्ट में राहुल गांधी के भाषण को सुना जा सकता है, जिसमें उन शब्दों को म्यूट कर दिया गया है, जिसे कार्यवाही से बाहर निकाल दिया गया था।
हमारी जांच से स्पष्ट है कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के भाषण से कुछ शब्दों को कार्यवाही से निकाले जाने के बाद पत्रकारों के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश में इन दिनों “भारत माता” शब्द भी असंसदीय हो चला है। उनके इसी बयान के एक छोटे अंश को ऐसे शेयर किया जा रहा है, जैसे उन्होंने ऐसा कहा, लेकिन वास्तव में वह अपने भाषण के कुछ शब्दों को कार्यवाही से हटाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र पर निशाना साध रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।