Fact Check Story: सचिन तेंदुलकर के पैर छूते धोनी की एडिटेड तस्वीर हो रही है वायरल
Fact Check Story सचिन तेंदुलकर के पैर छूते महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर विश्वास न्यूज की पड़ताल में एडिटेड निकली। एडिटेड तस्वीर को सच मानते हुए गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को सच मानते हुए वायरल कर रहे हैं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियन के मेंटर सचिन तेंदुलकर की एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में धोनी को सचिन तेंदुलकर के पैर छूते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को सच मानते हुए वायरल कर रहे हैं।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर 8 अप्रैल 2023 के वानखेड़े स्टेडियम की है , जहां टॉस से पहले मैदान पर सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी आपस में बात करते हुए दिखे थे। उसी तस्वीर को अब एडिट कर वायरल किया जा रहा है।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। ‘स्पोर्ट्सकीड़ा डॉट कॉम’ की वेबसाइट पर 8 अप्रैल 2023 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर मिली।
खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक,”आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में (8 अप्रैल) दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पर आमने-सामने हैं। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबले से पहले मैदान पर फैंस को एक शानदार नजारा देखने को मिला। जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर और सीएसके के कप्तान एमएस धोनी एक साथ नजर आए। इस दौरान दोनों काफी देर तक एक-दूसरे से बात करते हुए दिखे।”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।