Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check Story : चीतों की फोटो खींचते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तस्‍वीर एडिटेड है

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 05:25 PM (IST)

    Fact Check Story दैनिक जागरण की फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने इस तस्‍वीर का सच जाना। सबसे पहले वायरल तस्‍वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। ओरिजनल तस्‍वीर कई न्‍यूज वेबसाइट पर दिखीं।

    Hero Image
    चीतों की फोटो खींचते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तस्‍वीर एडिटेड है

    नई दिल्‍ली [विश्वास न्यूज] । मध्‍य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को रिलीज कर दिया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मध्‍य प्रदेश के कूनो में मौजूद थे। अब सोशल मीडिया में कुछ यूजर्स उनकी एक तस्‍वीर वायरल कर रहे हैं। इस तस्‍वीर में पीएम मोदी जिस कैमरे से फोटो खींच रहे हैं, उसके लेंस में कवर लगा हुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्‍वीर को वायरल करते हुए पीएम मोदी का मजाक उड़ा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीर का सच 

    दैनिक जागरण की फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने इस तस्‍वीर का सच जाना। सबसे पहले वायरल तस्‍वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। ओरिजनल तस्‍वीर कई न्‍यूज वेबसाइट पर दिखीं। फर्स्‍ट पोस्‍ट डॉट कॉम पर ओरिजनल तस्‍वीर को एक न्‍यूज में इस्‍तेमाल करते हुए कैप्‍शन में लिखा गया कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों को रिलीज करने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकी तस्‍वीरें लीं। फोटो में पीआईबी का साभार दिया गया। इसी तरह यह तस्‍वीर न्‍यू इंडियन एक्‍सप्रेस डॉट कॉम पर भी मिली। इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है पीएम मोदी लेंस के कवर हटे हुए निकॉन के कैमरे से फोटो खींच रहे हैं।

    इनसे ली गई स्पष्टीकरण

    कूनो नेशनल पार्क में पीएम मोदी की यात्रा को कवर करने वाले नईदुनिया के ब्‍यूरो चीफ संवाददाता धनंजय प्रताप सिंह से संपर्क किया गया। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वायरल तस्‍वीर एडिटेड है। इसमें सच्‍चाई नहीं है।

    पूरी पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner