Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check story : ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान राहुल गांधी की तस्वीर एडिट कर गलत दावे से किया जा रहा वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 08:22 PM (IST)

    Fact Check story सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ ने पड़ताल में वायरल दावे क ...और पढ़ें

    Hero Image
    वायरल फोटो की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया।

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर हैं। कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा का समापन जम्मू-कश्मीर में होगा। ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर कई फर्जी पोस्ट वायरल हो रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर, जिसमें राहुल गांधी को लम्बे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ देखा जा सकता है, वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी पीएम मोदी की नक़ल कर रहे हैं, ताकि मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ ने पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया। तस्वीर को एडिट करके गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

    वायरल फोटो की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। सर्च के दौरान हमें ये तस्वीर 18 अक्टूबर, 2022 को कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक हैंडल द्वारा किए गए एक ट्वीट में मिली। तस्वीर के साथ हिंदी में कैप्शन लिखा गया है, “एक योद्धा जैसी आत्मा, एक संत- मुस्कान की तरह। इसके पीछे आज पूरा भारत है। भारत जोड़ो यात्रा”। नीचे आप दोनों तस्वीरों में अंतर देख सकते हैं।

    पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने राहुल गांधी के सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला। हमें यहां भी दावे से जुड़ी कोई भी ऐसी पोस्ट नहीं मिली, जिसमें राहुल गांधी का वायरल तस्वीर की तरह लुक हो।

    जांच के लिए हमने गूगल ओपन सर्च की मदद ली। हमें कई ऐसी खबरें मिली, जिनमें राहुल गांधी के शुक्रवार को मंत्रालयम में अपनी पैदल यात्रा फिर से शुरू करने की खबर थी। खबरों में मौजूद तस्वीर में भी उन्हें हल्की दाढ़ी के साथ छोटे बालों में देखा जा सकता है।

    अधिक जानकारी के लिए हमने राहुल गांधी के साथ इस रैली में शामिल नेता राजपाल बिष्ट से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। वायरल तस्वीर एडिटेड है।

    पूरी पड़तला को यहां पढ़ें।