Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check Story: बीजेपी का साथ नहीं छोड़ा है चंद्रबाबू नायडू ने नहीं छोड़ा, फर्जी पोस्‍ट वायरल

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्‍होंने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। एक खबर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि टीडीपीने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया है। दैनिक जागरण की फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। पड़ताल में वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुई।

    By Jagran News Edited By: Amit Singh Updated: Wed, 11 Sep 2024 03:02 PM (IST)
    Hero Image
    चंद्रबाबू नायडू के नाम पर फर्जी पोस्‍ट वायरल।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्‍ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्‍होंने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। एक खबर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि टीडीपीने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। पड़ताल में वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुई। कई साल पुरानी खबर को अभी की बताकर झूठ फैलाने की कोशिश की जा रही है। चंद्रबाबू एनडीए गठबंधन में बने हुए हैं। वायरल खबर वर्ष 2018 की हे।

    विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल की शुरुआत गूगल ओपन सर्च से की। यदि चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए गठबंधन से नाता तोड़ने का कोई फैसला लिया होता, तो वह मीडिया की सुर्खियां जरूर बनता। एक भी ऐसी खबर नहीं मिली कि जिससे यह पता चला कि नायडू ने हाल-फिलहाल में ऐसा कोई फैसला लिया है।

    विश्‍वास न्‍यूज को एबीपी न्‍यूज के यूट्यूब चैनल पर 7 मार्च 2018 को अपलोड असली खबर मिली। इसी खबर को अभी का बताकर वायरल किया जा रहा है।

    छह साल पुरानी इस खबर में बताया गया, “चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है। नायडू आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इसकी जानकारी देंगे। एनडीए सरकार में टीडीपी के मंत्री भी आज इस्तीफा दे देंगे।”

    विश्‍वास न्‍यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के आईटी व सोशल मीडिया के सदस्‍य शशि कुमार से संपर्क किया। उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार से टीडीपी के अलग होने की खबर काफी पुरानी है। अभी ऐसा कुछ नहीं है। चंद्रबाबू नायडू पूरी मजबूती के साथ एनडीए गठबंधन के साथ जुड़े हुए हैं।

    पूरी पड़ताल को विस्‍तार से यहां पढ़ा जा सकता है।

    https://www.vishvasnews.com/politics/chandrababu-naidu-did-not-leave-bjp-six-years-old-news-goes-viral/