Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check : इस कीड़े के काटने से नहीं होती मौत, वायरल पोस्ट फर्जी

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 04:50 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर कैटरपिलर और और दो शवों की तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि खेतों में इसके काटने से लोगों की मौत हुई है। हमारी फैक्ट चेकिंग वे ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैटरपिलर को लेकर फर्जी खबर हो रही वायरल।

    नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर एक हरे रंग के कीड़े और दो शवों की तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि खेतों में एक ऐसा कीड़ा आ चुका है, जिसके डंक मारते ही तुरंत मौत हो जाती है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। तस्वीर में नजर आ रहे कीड़े का नाम स्लग कैटरपिलर है। इस कैटरपिलर को छूने से त्वचा संबंधी समस्याएं होती है, लेकिन मृत्यु नहीं। जबकि पोस्ट में नजर आ रहे व्यक्तियों की मौत कीड़े के काटने की वजह से नहीं, बल्कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक यूजर राहुल मेहरा ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अगर अपने आसपास गांव के ग्रुप या ब्यावर का कोई ग्रुप हो उसमें भी यह खबर पहुंचा दे भाई लोगों खेतों के अंदर ऐसा जनावर भी आ चुका है किसी को डंक मारती तुरंत मौत हो जाती है।”

    वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया, लेकिन हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जिसमें कहा गया हो कि एक नया तरीके का कीड़ा आया है, जिसे छूने से लोगों की मौत हो जाती है। हालांकि, विश्वास न्यूज को इंडियन एक्सप्रेस की 19 सितंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में इस मुद्दे को लेकर कर्नाटक के एक्सपर्ट और वैज्ञानिकों से बातचीत की गई है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह एक अफवाह है। इस कीड़े के काटने से त्वचा संबंधी समस्याएं जरूर होती हैं, लेकिन मौत नहीं होती है।

    पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें कीड़े से जुड़ी कई रिपोर्ट मिली। कीड़ों के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट Project Noah के मुताबिक, यह तस्वीर स्लग कैटरपिलर (घोंघा सुड़ी) की है। यह कीड़ा 3-4 सेंटीमीटर लंबा होता है। इस कीड़े को छूने से त्वचा संबंधी परेशानियां हो सकती है। त्वचा पर धब्बे पड़ सकते हैं और खुजली की परेशानी भी हो सकती है।

    पूरी खबर को इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।