Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: 2021 बेंगलुरु गैंगरेप घटना को मणिपुर के नाम पर गलत और भड़काऊ दावे से किया जा रहा वायरल

    Fact Check News मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि राज्य में एक ईसाई लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया गया है। घटना के आरोपियों को हिंदू समुदाय से जोड़ा जा रहा है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा गलत साबित हुआ है।

    By Manish NegiEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 11 Oct 2023 01:32 PM (IST)
    Hero Image
    2021 बेंगलुरु गैंगरेप घटना को मणिपुर के नाम पर गलत और भड़काऊ दावे से किया जा रहा वायरल

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हुई हिंसा के संदर्भ में एक वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि राज्य में एक ईसाई लड़की को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया गया। घटना के आरोपियों को हिंदू समुदाय से जोड़ते हुए भड़काऊ दावे के साथ इस वीडियो क्लिप को शेयर किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल वीडियो पूर्वोत्तर राज्य में हुई किसी भी घटना से संबंधित नहीं है, बल्कि यह 2021 में बेंगलुरु गैंगरेप से संबंधित है। इस पुरानी घटना के वीडियो को मणिपुर के संदर्भ में हिंदू समुदाय के खिलाफ भड़काऊ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

    वायरल वीडियो क्लिप के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर newsbangla24.com की वेबसाइट पर आठ जून 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें इस घटना का जिक्र है। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय महिला तस्करी गैंग के अशराफुल मंडल उर्फ बॉस रफी और उसके सहयोगी मैडम साहिदा को एक महिला की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया और उन्होंने अदालत में अपना गुनाह कबूल कर लिया।

    दूसरा, वायरल वीडियो क्लिप में क्रूरता कर रहे आरोपी बांग्ला भाषा में बात कर रहे हैं। इस आधार पर की-वर्ड सर्च में कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें इस घटना का जिक्र है। ndtv.com की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में एक महिला के साथ बलात्कार के मामले में दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी और पीड़ित सभी बांग्लादेश के रहने वाले हैं। बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला अभी दूसरे राज्य में है और उसे लाने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। कई अन्य रिपोर्ट्स भी इस घटना का जिक्र है। सोशल मीडिया सर्च में बेंगलुरु पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से किया गया पोस्ट मिला, जिसमें इस घटना और पुलिसिया कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई है।

    21 मई 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 22 वर्षीय बांग्लादेशी महिला के साथ बलात्कार के मामले में शहर की अदालत ने 11 आरोपियों को दोषी माना, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं और इन्हें उम्र कैद से लेकर नौ महीने कैद की सजा सुनाई गई।

    हमारी जांच से स्पष्ट है कि मणिपुर में ईसाई समुदाय की लड़की के साथ गैंगरेप की घटना के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो बेंगलुरु में 2021 में हुई गैंगरेप की घटना का वीडियो है, जिसे हिंदू समुदाय के खिलाफ भड़काऊ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। विश्वास न्यूज की इस फैक्ट चेक रिपोर्ट में इस दावे की विस्तृत पड़ताल और जांच की प्रक्रिया के बारे में पढ़ा जा सकता है।

    https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-2021-bengaluru-gangrape-video-viral-with-false-claims-about-communal-violence-in-manipur/?itm_source=homepage&itm_medium=dktp_s2&itm_campaign=editorpick