Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fact Check: अजीत डोभाल का नहीं है कोई ट्विटर हैंडल, पैरोडी अकाउंट के ट्वीट को असली समझ रहे लोग

    राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है। उनके नाम से बने अकाउंट फर्जी है। वायरल स्क्रीनशॉट अजीत डोभाल के पैरोडी अकाउंट से किए गए ट्वीट का है। ऐसा कोई भी बयान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने नहीं दिया है।

    By Babli KumariEdited By: Updated: Thu, 12 May 2022 11:55 AM (IST)
    Hero Image
    सोशल मीडिया पर ट्वीट का स्क्रीनशॉट हो रहा है वायरल

    नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की फोटो लगी हुई है। अकाउंट आईडी Iajitdoval_ है। इस पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हुई इफ्तार पार्टी पर सवाल उठाते हुए लिखा गया है कि जब जामिया में सरस्वती पूजा नहीं होती है तो बीएचयू में इफ्तार पार्टी क्यों हो रही है? सोशल मीडिया यूजर्स इसे असली मानकर शेयर कर रहे हैं। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'विश्वास न्यूज' ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट अजीत डोभाल के पैरोडी अकाउंट का है। दरअसल, अजीत डोभाल का कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए 'विश्वास न्यूज' ने सबसे पहले ट्विटर आईडी Iajitdoval_ को चेक किया। इसमें लिखा हुआ है, National security advisor ( parody )। मतलब यह ओरिजनल नहीं है। सर्च करने पर इस आईडी से किया गया वायरल ट्वीट भी मिल गया।

    इसके बाद 'विश्वास न्यूज' ने अजीत डोभाल के असली ट्विटर अकाउंट के बारे में सर्च किया, लेकिन कोई वेरिफाइड अकाउंट नहीं मिला। सर्च में @MEAIndia की तरफ से 8 नवंबर 2021 को किया गया ट्वीट मिला। इसके मुताबिक, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत कुमार डोभाल का कोई अधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। उनके नाम से बने फर्जी अकाउंट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।  

    8 नवंबर 2021 को ANI ने भी खबर रिलीज करते हुए कहा है कि अजीत डोभाल को कोई आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। 10 नवंबर 2021 को PIB ने भी ट्वीट किया कि अजीत डोभाल का कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है। उनके नाम से कई फर्जी अकाउंट चल रहे हैं।

    इसके बाद हमने कीवर्ड से इस बयान को सर्च किया, लेकिन अजीत डोभाल द्वारा दिया गया ऐसा कोई बयान नहीं मिला। इस बारे में 'विश्वास न्यूज' ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के कार्यालय में फोन किया। वहां से बताया गया कि अजीत डोभाल का कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है।

    इस पड़ताल को विस्‍तार से यहां पढ़ें।

    https://www.vishvasnews.com/viral/fact-check-nsa-ajit-doval-has-no-twitter-account-fake-handles-are-tweeting/