CBSE 10th Result 2022 : कानपुर में 95.41 फीसदी रहा हाईस्कूल का परिणाम, 96.15 प्रतिशत हासिल कर बेटियां रही आगे
CBSE 10th Result 2022 सीबीएसई के 12वीं के परिणाम के साथ ही हाईस्कूल का भी परिणाम घोषित हुआ है। इसमें भी बेटों से आगे बेटियां रही है। सीबीएसई की कानपुर की मेरिट में शहर की चार बेटियां छाईं है। जिले का ओवरआल परिणाम 95.41 प्रतिशत रहा है।

CBSE 10th Result 2022 कानपुर, जागरण संवाददाता। सीबीएसई 12वीं के विद्यार्थियों की तरह ही 10वीं के विद्यार्थियों का परिणाम भी बेहतर रहा। इसमें भी बेटियों ने बेटों से बेहतर प्रदर्शन किया। जिले का ओवरआल परीक्षा परिणाम 95.41 प्रतिशत रहा। 96.15 प्रतिशत बेटियों ने सफलता हासिल की, जबकि 94.91 प्रतिशत बेटे पास हुए। परीक्षा परिणाम देखने के दौरान कई बार सीबीएसई का सर्वर ठप रहा, इसके चलते विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुई। देर शाम तक सभी अपना रिजल्ट देख सके।
सीबीएसई के जिला समन्वयक बलविंदर सिंह ने बताया कि इस वर्ष जिले के 115 स्कूलों के 12059 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। शुक्रवार दोपहर रिजल्ट आया तो उसमें 95.41 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में बेटियां, बेटों से आगे रही हैं। मरियमपुर सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा दिव्या विश्वकर्मा, डीपीएस आजाद नगर की छात्रा संस्थिता बिश्वास, डीपीएस कल्याणपुर की छात्रा यति कटियार और श्री सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर कौशलपुरी की छात्रा स्तुति जादौन ने संयुक्त रूप से 99 प्रतिशत अंक हासिल करके सीबीएसई प्रयागराज रीजन की मेरिट सूची में जगह बनाई है।
पिछले वर्ष भी 10वीं में 119 स्कूलों के 11229 विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया था। कोरोना महामारी के चलते परीक्षा नहीं कराई गई थी और केवल आंतरिक परीक्षा के अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया था। पिछले वर्ष 10वीं का रिजल्ट 99.32 प्रतिशत रहा था। इसमें 99.53 प्रतिशत छात्राओं ने और 99.19 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। पिछले वर्ष विद्यार्थियों में सर पद्मपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर से तविशी अग्रवाल, नव्या अग्रवाल और श्वेता अग्रवाल 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से शहर की टापर बनी थीं।
10वीं में नंबर गेम
वर्ष 2021 में
कुल परीक्षार्थी - 11229
कुल परीक्षा परिणाम- 99.32 प्रतिशत
छात्राओं का रिजल्ट - 99.53 प्रतिशत
छात्रों का रिजल्ट - 99.19 प्रतिशत
वर्ष 2022 में
कुल परीक्षार्थी - 12059
कुल परीक्षा परिणाम- 95.41 प्रतिशत
छात्राओं का रिजल्ट - 96.15 प्रतिशत
छात्रों का रिजल्ट - 94.91 प्रतिशत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।