Cuttputlli Vs Gumnaam: जी5 ने 'गुमनाम' के ट्रेलर के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 'कटपुतली' को किया टैग, बड़ी दिलचस्प है वजह
Cuttputlli Vs Gumnaam ओटीटी स्पेस में ऐसा कम ही देखा गया है कि किसी फिल्म को टक्कर देने के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म ने वैसी ही फिल्म उतारी हो। इस केस को जानने के बाद आपको कार्तिक आर्यन की शहजादा याद आ जाएगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। CuttPutlli Vs Gumnaam Remakes Of Ratsasan: बॉक्स ऑफिस पर तो अक्सर फिल्मों के बीच टक्कर दिखायी देती है, मगर ओटीटी स्पेस में ऐसी जंग पहले नहीं देखी गयी है, जब एक प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही फिल्म को टक्कर देने के लिए किसी दूसरे प्लेटफॉर्म ने वैसी ही फिल्म ठीक उसी दिन रिलीज करने का एलान किया है और साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट में दूसरे प्लेटफॉर्म की फिल्म को टैग भी किया हो।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 सितम्बर को अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म कटपुतली रिलीज हो रही है। यह एक साइकोलॉजिल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें पुलिस अफसर बने अक्षय एक सनकी कातिल को खोजते हुए नजर आएंगे। उधर, इसी गुरुवार को जी5 ने गुमनाम फिल्म की घोषणा की, जो तेलुगु फिल्म रक्षासुडु का हिंदी डब वर्जन है। 2019 में आयी इस फिल्म का निर्देशन रमेश वर्मा ने किया है, जबकि बेल्लमकोंडा श्रीनिवास और अनुपमा परमेश्वरन ने लीड रोल निभाये हैं।
यहां बता दें कि अनुपमा ने कार्तिकेय 2 में भी फीमेल लीड रोल निभाया है। इन दोनों फिल्में को ट्रेलर देखें तो यह बिल्कुल एक जैसी लग रही हैं और इसकी वजह है ओरिजिनल फिल्म। दरअसल, रक्षासुडु 2018 में आयी तमिल फिल्म रतसासन का आधिकारिक तेलुगु रीमेक है। कटपुतली भी इसी फिल्म का रीमेक है। हालांकि, मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि यह रतसासन का रीमेक है।
यह तो बात रही दोनों फिल्मों के सब्जेक्ट एक जैसे होने की, मगर सबसे दिलचस्प बात यह है कि जी5 ने गुमनाम का ट्रेलर शेयर करने के साथ कटपुतली को भी टैग किया है, जिसको लेकर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कटपुतली और गुमनाम को रतसासन का रीमेक बताया है।
गुमनाम भी 2 सितम्बर को जी5 पर रिलीज हो रही है। कटपुतली अक्षय कुमार का अपने फैंस के लिए सरप्राइज गिफ्ट है, क्योंकि यह फिल्म अक्षय की इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में कहीं नहीं थी। सम्राट पृथ्वीराज के बाद अक्षय के फैंस राम सेतु का इंतजार कर रहे थे, मगर अचानक एलान किया गया कि कटपुतली डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। कटपुतली का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट ने किया है, जबकि गुमनाम को पेन इंडिया लि. रिलीज कर रहे हैं।
शहजादा के सामने आयी ऐसी ही स्थिति
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला था, जब पुष्पा- द राइज की सुपर सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म आला वैकुंठपुरमुलू के निर्माताओं ने इसे हिंदी में डब करके सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान बनाया था, जिसके बाद शहजादा के मेकर्स के बीच हड़कम्प मच गया था, क्योंकि शहजादा इसी फिल्म का रीमेक है। अगर आला वैकुंठपुरमुलु हिंदी में रिलीज हो जाती तो शहजादा की लोकप्रियता सीधे प्रभावित हो सकती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।