Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Never Kiss Your Best Friend 2: वेलेंटाइन वीक में जी5 ने किया रोमांटिक सीरीज के दूसरे सीजन का एलान, इन दो कलाकारों की हुई एंट्री

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 11 Feb 2022 07:33 AM (IST)

    Never Kiss Your Best Friend सीरीज 2020 में आयी थी। नकुल मेहता और अन्या सिंह लीड रोल्स में थे। नया सीजन का एलान दो नये कलाकारों के साथ किया गया है। सीर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Zee5 Announces Never Kiss Your Best Friend Season 2. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। वेलेंटाइन वीक में जी5 ने अपनी रोमांटिक वेब सीरीज नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड के दूसरे सीजन का एलान किया है। पहले सीजन में नकुल मेहता और अन्या सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। अब दूसरे सीजन में करण वाही और सारा जेन डायस ने इन दोनों को ज्वाइन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड का पहला सीजन 2020 में आया था, जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। यह सीरीज सुमृत शाही की इसी नाम की किताब का रूपांतरण है। इसकी कहानी दो बेस्ट फ्रेंड्स के इर्द-गिर्द घूमती है। नकुल ने सीरीज में सुमेर और अन्या ने तानी का किरदार निभाया था, जो एक दूसरे के लिए कॉम्प्लिकेटेड फीलिंग्स से गुज़र रहे हैं। 

    करण वाही नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड 2 में करण सक्सेना की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे और सारा जेन डायस लावण्या की भूमिका में नजर आएंगी, जिसका लंदन में एक बड़ा फिल्म प्रोडक्शन हाउस है। जैसे ही ये दो नए पात्र सुमेर और तानी के जीवन में शामिल होते हैं, उनकी एंट्री जटिलताओं, ड्रामा, नई भावनाओं और नए संबंधों को जन्म देती है।

    हर्ष डेढिया निर्देशित और 11:11 प्रोडक्शंस निर्मित, 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड 2' में इन चारों कलाकारों के अलावा जावेद जाफरी, निक्की वालिया जैसे कलाकार नर आएंगे। 8 एपिसोड की सीरीज का प्रीमियर 2022 के अंत में जी5 पर होगा। करण वाही ने दूसरे सीजन में अपनी एंट्री को लेकर कहा, “नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड एक युवा, प्रगतिशील और रिलेटेबल सीरीज है, जो आज के युवाओं के बारे में है। लेखकों ने दोस्ती, प्यार और फिर से जगाने वाले रोमांस पर अपने दृष्टिकोण को साझा करने का प्रयास किया है, जो दिलचस्प है।"

    सारा जेन डायस ने कहा, "मैं नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड S2 का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। शूटिंग एक लंबी छुट्टी की तरह थी, क्योंकि कलाकारों और क्रू बेस्टीज की तरह एक दूसरे से घुल-मिल गए थे। एक यंग और वाइब्रेंट सीरीज का हिस्सा बनना हमेशा रीफ्रेशिंग होता है और मैं गारंटी दे सकती हूं कि दर्शकों के लिए भी यह शो ताजा हवा के झोंके की तरह होगा।"