Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zee 5 Upcoming Web Series: 'तैश' का पोस्टर जारी, जबरदस्त लुक में दिखे पुलकित सम्राट

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Wed, 07 Oct 2020 12:41 PM (IST)

    Zee 5 Upcoming Web Series ज़ी-5 की अपकमिंग वेब सीरीज़ तैश का पोस्टर जारी किया गया है। इसमें पुलकित सम्राट और हर्षवर्धन राणे का बिल्कुल अलग ही लुक दिखने को मिल रहा है। वेब सीरीज़ 29 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।

    तैश पोस्टर (फोटो इंस्टाग्राम से ली गई है।)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Zee 5 Upcoming Web Series: अक्टूबर में कई नई वेब सीरीज़ आपका इंतज़ार कर रही हैं। ऐसी ही एक वेब सीरीज़ ज़ी-5 पर आ रही है। पुलकित सम्राट और हर्षवर्धन राणे स्टारर 'तैश' 29 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। ख़ास बात है कि यह छह-एपिसोड वेब सीरीज़ है, जिसे फीचर फ़िल्म के रुप में भी रिलीज़ किया जाएगा। रिलीज़ से पहले अब वेब सीरीज़ का पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में सभी किरदारों को जबरदस्त लुक दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी किए गए पोस्टर में पुलकित सम्राट बिल्कुल अलग ही अदांज में दिख रहे हैं। पुलकित की इमेज अभी तक चॉकेलेटी ब्वॉय की रही है, लेकिन इस बार काफी कुछ अलग देखने को मिल रहा है। वह बिल्कुल अलग लुक में दिख रहे हैं। हालांकि, अपने लुक सबसे ज्यादा आकर्षित हर्षवर्धन राणे कर रहे हैं। उनके बाल और लुक सीरीज़ के इंटेसिंटी को बता रही है। इसके अलावा जिमी सर्भ भी अलग ही दिख रहे हैं।

    बता दें, एक इंटेंस रिवेंज ड्रामा 'तैश' दो परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी-अपनी कहानियों और पागलपन की तरफ दौड़ लगाते हुए नज़र आएंगे। कहानी कुछ यूं हैं कि एक परिवार शाही शादी की योजना बना रहा है। दूसरी ओर दूसरा साहूकारों का एक हिंसक अपराधी परिवार है, जिस पर कुलजिंदर अपने दो भाइयों - पाली और जस्सी के साथ शासन करते है। कहानी लंदन के बैकग्राउंड पर सेट है। कहानी दोनों परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है।

    वेब सीरीज़ को 29 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा। तैश में पुलकित सम्राट, हर्षवर्धन राणे, जिम सर्भ, कृति खरबंदा और संजिदा शेख मुख्य भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा सौरभ सचदेवा, अभिमन्यु सिंह, सलोनी बत्रा और ज़ोआ मोरानी सहायक भूमिकाओं में नज़र आएंगे। सीरीज़ को 23 अक्टूबर को मिर्ज़ापुर 2 सीज़न रिलीज़ हो रहा है। वेब सीरीज़ को इससे कड़ी चुनौती मिल सकती है।