Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज़ी-5 लेकर आ रहे हैं एक नई क्राइम सीरीज़ 'माफिया', इसी नाम के फेमस गेम पर है आधारित

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jun 2020 05:31 PM (IST)

    Zee 5 Upcoming Web Series जी-5 अब 10 जुलाई से मिस्ट्री ड्रामा थ्रिलर माफिया लेकर आ रहा है। इसकी ख़ास बात है कि यह लोकप्रिय गेम माफिया पर केंद्रित है।

    ज़ी-5 लेकर आ रहे हैं एक नई क्राइम सीरीज़ 'माफिया', इसी नाम के फेमस गेम पर है आधारित

    नई दिल्ली, जेएनएन। Zee 5 Upcoming Web Series: डिजिटल प्लेटफार्म पर क्राइम आधारित कहानियों को प्रमुखता से पेश किया जा रहा है। 'सेक्रेड गेम्स', 'मिर्जापुर', 'रंगबाज' और 'पातल लोक' के बाद एक और जबरदस्त क्राइम सीरीज आने को तैयार है। इस कड़ी में जी-5 अब 10 जुलाई से मिस्ट्री ड्रामा थ्रिलर 'माफिया' लेकर आ रहा है। इसकी ख़ास बात है कि यह लोकप्रिय गेम माफिया पर केंद्रित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है कहानी

    'माफिय' में छह पूर्व कॉलेज के दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी जो करीब पांच साल के अंतराल के बाद एक-दूसरे से मिलते हैं। यह झारखंड के विचित्र अंधेरे जंगलों की पृष्ठभूमि में स्थापित है। इसकी कहानी एक रीयूनियन पार्टी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी, जिसमें मस्ती के साथ घृणा और अतीत के विश्वासघात की भावना पनपती है। 'माफिया' छह दोस्तों (खिलाड़ियों) के जीवन से रूबरू करवाने के साथ रहस्यमय ड्रॉमा मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में बदल जाएगा। क्या उन्हें अपने झूठ का सामना करते हुए उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी? या खिलाड़ी माफिया को पकड़ लेंगे? जैसे सवाल शो देखने पर मिलेंगे।

    इसे भी पढ़िएः कंगना, कश्यप के बाद साहिल ख़ान ने बताई बॉलीवुड की काली कहानी, कहा- '20 साल में किसी नए स्टार को आने नहीं दिया'

    कास्ट

    सीरीज में नितिन नामक मुख्य किरदार निभा रहे नमित दास कहते हैं कि इसके किरदारों में बहुत सारी परतें हैं और हर एपिसोड के साथ कहानी उन्हें एक नए सुराग से परिचित कराएगी जो दर्शकों को बांध कर रखेगी। बिरसा दासगुप्ता द्वारा निर्देशित और एसके मूवीज द्वारा निर्मित, इस शो में अनन्याही के रूप में ईशा एम साहा, नेहा के रूप में अनीदिता बोस और तान्या के रूप में मधुरिमा रॉय नजर आएंगी। 

    10 जुलाई को ही अभिषेक बच्चन की ब्रीद भी होगी रिलीज़

    10 जुलाई को अभिषेक बच्चन स्टारर साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर 'ब्रीद: इन द शैडोज' भी रिलीज होगी। ब्रीद के दूसरे सीजन का भी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इसके पहले सीज़न को काफी सफलता मिली थी। ऐसे में दर्शकों के लिए जुलाई की भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।