Netflix ने महिला किरदारों के फर्स्ट लुक के साथ किया अपकमिंग वेब सीरीज और फिल्मों का एलान, देखें पूरी लिस्ट
Womens Day 2022 जिन सीरीज की महिला किरदारों के फर्स्ट लुक शेयर किये गये हैं उनमें मसाबा मसाला 2 शी 2 माई काला थार और कथल शामिल हैं। इनके बारे में सूचना दी गयी है कि जल्द प्लेटफॉर्म पर आने वाले हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपनी आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के महिला किरदारों के फर्स्ट लुक जारी किये हैं। इनमें कुछ के दूसरे सीजन आने वाले हैं। वहीं, कुछ ताजा रिलीज होंगी।
She Season 2
नेटफ्लिक्स पर आयी क्राइम वेब सीरीज एक पुलिस कांस्टेबल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अंडर कवर रहकर एक खतरनाक ड्रग माफिया डॉन के गिरोह में शामिल हो जाती है। इस किरदार को अदिति पोहनकर ने निभाया है। शी का अब दूसरा सीजन आने वाला है। नेटफ्लिक्स ने अदिति का लुक शेयर करके बताया कि वो खरतनाक है। मजबूत है और वो जल्द आने वाली है। आरिफ अली और अविनाश दास निर्देशित सीरीज में विजय वर्मा और विश्वास किनी अदिति के साथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं।
View this post on Instagram
मसाबा मसाबा सीजन 2
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की फिक्शनल बायोपिक सीरीज मसाबा-मसाबा का दूसरा सीजन भी जल्द आने वाला है। दूसरे सीजन से मसाबा और नीना गुप्ता के लुक्स को प्लेटफॉर्म ने शेयर करके जानकारी दी। इसका निर्देशन सोनम नायर ने किया है।
View this post on Instagram
माई
इस शो में साक्षी तंवर, वामिका गब्बी और राइमा सेन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चों के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
View this post on Instagram
थार
कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स ने थार का एलान किया था। इस फिल्म में अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में फातिमा सना शेख फीमेल लीड रोल में हैं। मुक्ति मोहन भी एक अहम किरदार में हैं। प्लेटफॉर्म ने इन दोनों किरदारों के लुक की झलक साझा करके बताया है कि यह जल्द रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
काला
काला का निर्माण अनुष्का शर्मा कर रही हैं। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी लीड रोल्स में हैं। इरफान के बेटे बाबिल भी काला से अभिनय की दुनिया में शुरुआत कर रहे हैं। यह एक मां और बेटी की कहानी है।
View this post on Instagram
कथल
नेटफ्लिक्स ने कुछ दिनों पहले कथल का एलान किया था, जिसमें सान्या मल्होत्रा पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। कहानी एक गुमशुदा कटहल की तलाश पर आधारित है। अब इसके बारे में जानकारी दी गयी है कि यह फिल्म जल्द ही प्लेटफॉर्म पर आ रही है।
View this post on Instagram
इससे पहले नेटफ्लिक्स ने मंगलवार सुबह को ही हार्ट ऑफ स्टोन का एलान किया था, जिसमें गैल गैडट और जैमी डॉर्नन के साथ आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी। यह स्पाई-थ्रिलर आलिया की पहली अंग्रेजी फिल्म है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।