Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ginny & Georgia Season 3: आ गई 'जॉर्जिया' के फैसले की घड़ी, नए ट्विस्ट के साथ सीजन 3 की रिलीज डेट आई सामने

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 19 Apr 2025 12:08 PM (IST)

    Netflix की पॉपुलर सीरीज में शामिल Ginny Georgia एक मां की कहानी है जो अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। मेकर्स ने तीसरे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है जिसके बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। इस सीजन में पता चलेगा कि जॉर्जिया जेल से बाहर आ पाती है या नहीं।

    Hero Image
    तीसरे सीजन का रिलीज डेट का हुआ ऐलान (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘गिन्नी एंड जॉर्जिया’ एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है। लंबे इंतजार के बाद, शो के तीसरे सीजन का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया हर तरफ शो की चर्चा हो रही है। फैंस की एक्साइटमेंट अब सातवें आसमान पर है। सीजन 2 की धमाकेदार एंडिंग के बाद अब कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां सब कुछ एक बड़ा मोड़ ले चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीजन 3 का टीजर है दमदार

    टीजर में जॉर्जिया को हथकड़ियों में दिखाया गया है, जो एक पुलिस अफसर के साथ चल रही होती है। उसका डायलॉग, "क्या आप मुझसे नहीं पूछना चाहते कि क्या मैंने यह किया है?" दर्शकों को गहरी उलझन और जिज्ञासा में डाल देता है। दूसरी तरफ गिन्नी को स्कूल और घर की जिम्मेदारियों के बीच जूझते हुए दिखाया गया है। अपने छोटे भाई ऑस्टिन के साथ उसके कुछ इमोशनल मोमेंट्स ये साफ कर देते हैं कि मां की गिरफ्तारी ने पूरे परिवार की जिंदगी बदल दी है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- अमेरिकन सिंगर Katy Perry 5 महिलाओं के साथ भरेंगी अंतरिक्ष की उड़ान, Blue Origin के मिशन से रचेंगी इतिहास

    जून 2025 में आएगा पहला एपिसोड

    शो का पहला एपिसोड जून 2025 में स्ट्रीम होगा। सीरीज़ के प्रोडक्शन को 2023 में हरी झंडी मिल चुकी थी, लेकिन राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका और SAG-AFTRA की हड़तालों के चलते इसमें काफी देरी हुई। अब जब ट्रेलर सामने आ चुका है, तो फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं।

    Photo Credit- Instagram

    शो की निर्माता सारा लैम्पर्ट ने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि सीज़न 3 का पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा हो चुका है और सीजन 4 की स्क्रिप्टिंग भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि टीम दोनों टाइम जोन में काम कर रही है, लेकिन साथ ही वे वर्क-लाइफ बैलेंस को भी बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं।

    फैंस को है तीसरे सीजन से बड़ी उम्मीदें

    ‘गिन्नी एंड जॉर्जिया’ अपने ट्विस्ट और इमोशनल कहानी की वजह से फैंस के दिल में खास जगह बना चुकी है। मां-बेटी के रिश्ते में उतार-चढ़ाव, रहस्य, ड्रामा और समाज के अलग-अलग पहलुओं को छूने वाला यह शो पहले दो सीजन से ही काफी पॉपुलर रहा है। अब देखना होगा कि तीसरा सीजन इस इमोशनल सफर को किस दिशा में ले जाता है।

    ये भी पढ़ें- 6 साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे Johnny Depp, Day Drinker के फर्स्ट लुक में पहचानना हुआ मुश्किल