OTT Releases in November 2022: धमाल मचाने आ रहीं ये वेब सीरीज, जानें- कब और कहां देख सकतें हैं अपने पसंदीदा शो
OTT November Releases नवंबर के महीने में दर्शकों को कुछ अच्छी और रोमांचक वेब सीरीज देखने को मिलेगी। अगले महीने अलग-अलग जॉनर की वेब सीरीज का आनंद घर बैठे लिया जा सकता है। इनमें अंग्रेजी हिंदी सहित कई भाषाओं की वेब सीरीज शामिल हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Web Series in November 2022: नवंबर का महीना वेब सीरीज की बौछार लेकर आ रहा है। ओटीटी स्पेस प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे शो शुरू होने वाले हैं, जो दर्शकों को फुल पैकेज मनोरंजन दे सकते हैं। इनमें अंग्रेजी के साथ ही हिंदी कंटेंट की भी वेब सीरीज शामिल हैं, जिसमें कॉमेडी से लेकर क्राइम, हर जॉनर के शो दिखाए जाएंगे। तो चलिये जानते हैं कि नवंबर में ओटीटी स्पेस प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी वेब सीरीज देखने को मिलेगी।
'ब्लॉकबस्टर'
तीन नवंबर को रिलीज होने वाली यह वेब सीरीज फुल कॉमेडी है। इसकी कहानी उस मैनेजर की है, जो कई मुश्किलों के बीच अपने स्टोर को खोलने की कोशश करता है। यह वेब सीरीज ओटीटी स्पेस प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
'द ड्रैगन प्रिंस: मिस्ट्री ऑफ आरावोस'
'द ड्रैगन प्रिंस: मिस्ट्री ऑफ आरावोस' दो राजकुमारों की कहानी है। सीरीज के पहले तीन भाग दर्शकों के बीच हिट रहे। पहली तीन सीरीज को मून, स्काई और सन कहा गया था। जबकि यह चौथी सीरीज है, जिसे 'अर्थ' की थीम पर लेते हुए बनाया गया है। यह वेब सीरीज 3 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
*happy zaps* pic.twitter.com/jBuLvyOKK9
— The Dragon Prince (@thedragonprince) October 28, 2022
'द फैबुलस'
यह कोरियाई वेब सीरीज है, जिसकी कहानी दोस्ती, संघर्ष और रोमांस के इर्द गिद घूमती है। द फैबुलस में 'आई एम नॉट अ रोबोट' फेम चाइ सू बिन नजर आने वाली हैं। यह वेब सीरीज 4 नवंबर को रिलीज होगी।
'ब्रीद: इनटू द शैडोज 2'
डिजिटल दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके अभिषेक बच्चन, 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' के दूसरे सीजन में भी कमाल करने को तैयार हैं। इस सीरीज का ट्रेलर 27 अक्टूबर को जारी किया गया था। पिछले सीजन की कहानी जहां खत्म हुई थी, इस सीजन की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी।'
the darkness is back and so are the shadows 👤#BreatheIntoTheShadows S2, trailer out now@juniorbachchan #AmitSadh @MenenNithya @SaiyamiKher @nouwwwin #IvanaKaur @abundantia_ent @mayankvsharma @vikramix @PrimeVideoIN #NidhiAgarwal #VijashKothari @vikramtuli pic.twitter.com/U2gOivwwJh
— Breathe Into The Shadows (@BreatheAmazon) October 27, 2022
'ब्रीद: इनटू द शैडोज' साइकोलॉजिकल थ्रिलर कहानी है, जिसमें एक्शन भी होगा, ड्रामा भी होगा और ट्रेजेडी भी देखने को मिलेगी। दूसरे सीजन को मयंक शर्मा ने निर्देशित किया है। यह वेब शो प्राइम वीडियो पर 9 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
मुखबीर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई
1960 का हमला और देश पर पड़ोसी मुल्क का बना हुआ खतरा, इस कहानी को दिखाते हुए 11 नवंबर को जी5 पर 'मुखबीर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई' वेब सीरीज आ रही है।
रिलीज हो रहे ये वेब शो भी
ओटीटी पर और भी शो रिलीज हो रहे हैं। इनमें स्वीडिश ड्रामा यंग रॉयल्स (1 नवंबर), किलर सैली (2 नवंबर), बाइंग बिवर्ली हिल्स (4 नवंबर), द क्राउन सीजन 5 (9 नवंबर) और 1899 (17 नवंबर) शामिल हैं। यह सभी शो नेटफ्लिक्स पर दिखाए जाएंगे। इनमें 'द क्राउन' वेब सीरीज क्वीन एलिजाबेथ की कहानी पर आधारित है, जबकि 1899 हॉरर आधारित वेब शो है। इसके अलावा अमेजन प्राइम पर चार नवंबर को अमेजन प्राइम पर 'मेनीफेस्ट' का चौथा सीजन भी आ रहा है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाए जाएंगे ये शो
नवंबर में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी कुछ वेब शो दिखाए जाएंगे। इनमें अंग्रेजी वेब सीरीज 'सेव आवर स्क्वॉड' (9 नवंबर), 'द सांता क्लॉस' (16 नवंबर) और 'विलो' (30 नवंबर) शामिल हैं। इसके अलावा सोनी लाइव पर 11 नवंबर को 'तनाव' वेब सीरीज भी आ रही है। तनाव वेब शो इजरायली वेब सीरीज फौदा का रीमेक है, जिसकी कहानी कश्मीर के हालातों को ध्यान में रखते हुए गढ़ी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।