Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Bold Actresses: इन अभिनेत्रियों ने वेब सीरीज में बोल्डनेस की हदें पार कर मचाया गदर, कुछ के सीन पर तो हो गया था हंगामा

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 29 May 2022 03:30 PM (IST)

    आज के समय में ओटीटी एंटरटेनमेंट का एक नया प्लेटफॉर्म बन गया है। ओटीटी पर मौजूद लेटेस्ट फिल्म्स और वेब सीरीज अपने कॉन्टेंट को लेकर कई दिनों तक चर्चा में बनी रहती हैं। कुछ तो अपने कॉन्टेंट के अलावा बोल्ड सीन को लेकर भी खूब बवाल मचाती हैं।

    Hero Image
    These actresses created sensation by giving bold scenes, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेजी से आगे बढ़ता ओटीटी प्लेटफॉर्म हर तहर का कॉन्टेंट पेश करता है। एक ही जगह पर क्राइम, ड्रामा, एक्शन, सस्पेंस थ्रीलर जैसी फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिल जाती हैं। कुछ तो रिलीज होते ही चर्चा में आ जाती हैं। ऐसी ही कुछ वेब सीरीज हैं जो कॉन्टेंट के अलावा अपनी बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं। इन सीन्स के चलते सिर्फ सीरीज ही नहीं बल्कि सालों से स्ट्रगल कर रही एक्ट्रेसेस भी सेंसेशन बन जाती हैं। आज हम ऐसी ही कुछ वेब सीरीज और एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने इंटीमेट सीन से हंगामा मचा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रसिका दुग्गल (मिर्जापुर)

    वेब सीरीज मिर्जापुर और इसके कालीन भइया के तेवर के तो काफी फैंस हैं, लेकिन उनकी पत्नी के किरदार में नजर आईं रसिका दुग्गल भी पाप्यूलैरिटी के मामले में पीछे नहीं हैं। सालों से इंडस्ट्री में स्ट्रग्ल कर रही है रसिका दुग्गल को एक वेब सीरीज ने रातों- रात स्टार बना दिया था। रसिका द्वारा मिर्जापुर में दिए गए बोल्ड सीन्स ने खूब हल्ला काटा था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rasika (@rasikadugal)

    सयानी गुप्ता(फॉर मोर शॉट्स प्लीज)

    अमेजन प्राइम की सीरीज फॉर मोर शॉट्स प्लीज, मेट्रो सिटी की औरतों की कहानी है। यूं तो सीरीज की सभी एक्ट्रेसेस ने बोल्ड सीन दिए थे, लेकिन सयानी गुप्ता और मिलिंद सोमन के बीच शूट किए गए सीन्स बोल्डनेस के मामले में सबसे आगे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shreeja Rajgopal (@shreejarajgopal)

    कियारा आडवाणी (लस्ट स्टोरी)

    बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन चुकी कियारा आडवाणी ने अब तक फिल्मों में इतना बोल्ड सीन नहीं दिया जितना उन्होंने वेब सीरीज लस्ट स्टोरी में दिया था। कियारा के इस सीरीज में दिए गए बोल्ड सीन ने सबको हैरान कर दिया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

    त्रिधा चौधरी (आश्रम)

    बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम अपने कॉन्ट्रोवर्शियल कॉन्टेंट के साथ ही साथ अपने बोल्ड सीन्स के लिए भी खूब चर्चा में रही। जिसका काफी श्रेय एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी को भी जाता है। आश्रम में त्रिधा चौधरी द्वारा दिए गए बोल्ड सीन्स ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

    अदिति पोहनकर (शी)

    ऑल्ट बालाजी की हिट सीरीज आश्रम का हिस्सा रही अदिति पोहनकर अपनी दूसरी वेब सीरीज शी से सनसनी बन गई थीं। शी में अदिति द्वारा दिए गए बोल्ड सीन काफी दिनों तक चर्चा में बने रहे थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by aditipohankar (@aditi_pohankar_)

    comedy show banner
    comedy show banner