Web Series On Real Story: आतंकी हमले से लेकर घोटालों तक, सच्ची घटनाओं पर आधारित है ये वेब सीरीज, देखें लिस्ट
Web Series On True Events देशभर की कई सच्ची और हैरान कर देने वाली घटनाओं पर बनी रोचक वेब सीरीज की एक पूरी लिस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। अगर आप भी कुछ ऐसी ही सीरीज देखना चाहते हैं तो यहां लिस्ट एक बार जरुर देख लें।
नई दिल्ली, जेएनएन। Web Series On True Events: बॉलीवुड में अब तक कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं, जिनकी कहानियां सच्ची घटनाओं पर आधारित है। हिट होने के इस फॉर्मूले से ओटीटी भी अछूता नहीं है। अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब तक कई ऐसी वेब सीरीज देखने को मिल चुकी हैं, जो क्राइम, स्कैम से लेकर घोटालों तक, कई असली घटनाओं से रूबरू कराती हैं। ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में हम बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं...
जामताड़ा- सबका नंबर आएगा (Jamtara - Sabka Number Ayega)
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज जामताड़ा के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। सीरीज झारखंड के फिशिंग हब जामताड़ा पर बनी है। पहले सीजन में धोखाधड़ी की सच्ची घटना दिखाई गई थी कि कैसे एक गैंग अंजान लोगों को कॉल करके धोखे से उनकी अकाउंट डिटेल्स हासिल करता है और फिर उनके अकाउंट से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता है।
जामताड़ा सीजन 2 (Jamtara 2)
सीजन 2 साल 2022 में आई थी, जिसमे धोखाधड़ी एक लेवल आगे बढ़ गई। सीजन 2 में फ्रॉडिया गैंग OTP स्कैम हासिल करने से कहीं ज्यादा आगे बढ़ चुका है। नई कहानी में फ्रॉड करने वाले लड़के पुलिस और राजनीति के फेर में फंस जाते हैं। सीरीज में इनकी जद्दोजहद को दिखाया गया है कि कैसे ये इस जाल से खुद को बचाते हैं। सीजन 2 में स्पर्श श्रीवास्तव, अंशुमान पुष्कर, अक्षा परदसानी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, अमित सियाल, मोनिका पंवार और पूजा झा मुख्य किरदारो में है। सीरीज को सौमेंद्र पाधी ने डायरेक्ट किया है।
दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)
शेफाली शाह स्टारर दिल्ली क्राइम भी नेटफ्लिक्स की सीरीज है, जिसके अब तक 2 सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन में दिल्ली की दरिंदगी से भरी घटना निर्भया गैंगरेप की कहानी को दिखाया गया था। वहीं, सीजन 2 में एक ऐसे गैंग की कहानी को दिखाया गया है, जो क्राइम करने से पहले अपने पूरे शरीर पर तेल लगाते हैं ताकि कोई उन्हें पकड़े तो वह फिसलकर निकल जाए।
स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी (Scam 1992 The Harshad Mehta Story)
हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित वेब सीरीज स्कैम 1992- द हर्षद मेहता बेहद ही पॉपुलर वेब सीरीज है। इस सीरीज ने रिलीज के साथ ही खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी। सीरीज में एक साधारण गुजराती लड़के की अक्लमंदी और उसके शेयर मार्केट का शहंशाह बनने के असली सफर दिखाया गया है। स्कैम 1992- द हर्षद मेहता में प्रतीक गांधी ने लीड रोल निभाया है। यह सीरीज सोनी लिव पर उपलब्ध है।
मुंबई डायरीज- 26/11 (Mumbai Diaries 26/11)
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मुंबई डायरीज- 26/11 नाम के अनुसार ही 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए भयंकर आतंकवादी हमले की कहानी बयां करती है। इस सीरीज को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट की है। इस सीरीज में मुंबई के फेमस ताज होटल में होने वाली घटनाओं को भी दिखाया गया है। सीरीज में मोहित रैना, सत्यजीत दुबे और कोंकणा सेन ने मुख्य किरदार निभाए हैं।
भौकाल (Bhaukaal)
क्राइम और एक्शन थ्रिलर से भरपूर इस सीरीज ने आते ही धूम मचा दी थी। एमएक्स प्लेयर की इस सीरीज में मोहित रैना ने लीड रोल निभाया है, जिन्होंने एसपी सिकेरा का किरदार निभाया हैं। सीरीज की कहानी मुजफ्फरनगर में फैले अपराध और उससे लड़ने वाले एक आईपीएस के इर्द-गिर्द घूमती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।