'मनी हाइस्ट' की 'टोक्यो' ने हिंदी फिल्मों में काम करने की जताई इच्छा, उर्सुला कोरबेरो करना चाहती हैं ऐसे रोल
उर्सुला कोरबेरो ने मनी हाइस्ट में टोक्यो का किरदार निभाया है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। उर्सुला कोरबेरो की भारत में भी फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी ह ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। दुनियाभर में मशहूर हुई स्पेनिश वेब सीरीज La Casa De Papel का जल्द पांचवा सीजन आने वाला है। यह वेब सीरीज पूरी दुनिया में मनी हाइस्ट (Money Heist) के नाम से ज्यादा मशहूर हुई है। इतना ही नहीं मनी हाइस्ट के किरदार और कलाकारों ने भी पूरी दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ी है। उन्हीं में से एक अभिनेत्री उर्सुला कोरबेरो (Ursula Corbero) भी हैं।
उर्सुला कोरबेरो ने मनी हाइस्ट में टोक्यो का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। उर्सुला कोरबेरो की भारत में भी फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी है। इन सबके बीच उर्सुला कोरबेरो ने अब बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की है। उर्सुला कोरबेरो ने अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मनी हाइस्ट के पांचवे सीजन और अपने फिल्मी करियर को लेकर लंबी बात की।
View this post on Instagram
उर्सुला कोरबेरो ने पूछा गया कि क्या वह कभी बॉलीवुड में काम करना चाहेंगी ? इस पर अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड की फिल्म में हिंदी बोलने वाले किरदार को निभाने में काफी खुशी महसूस होगी। इतना ही नहीं उर्सुला कोरबेरो ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में भी देखी हैं। उर्सुला कोरबेरो ने कहा, 'मैंने कई बॉलीवुड फिल्में देखी हैं और मुझे पता है कि यह बड़ी और मशहूर इंडस्ट्री है, फिर भी जब लोग मुझसे पूछते हैं तो मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बता पाती हूं। एक नाम जो मुझे याद है वह है स्लमडॉग मिलियनेयर, मुझे इस फिल्म से प्यार है।'
View this post on Instagram
उर्सुला कोरबेरो ने आगे कहा, 'यह फनी है जो मैं आपसे कहने जा रही हूं, लेकिन अगर मेरे पास समय हुआ तो मैं हिंदी में किरदार करना चाहूंगी। मुझे खुशी होगी अगर मुझे कोई हिंदी सिखाने वाला इंसान मिला और मुझे सही में तैयारी करने और भाषा को बोलना सीखने का समय मिला तो। मैंने आपको बताया ही है कि जब मैंने अमेरिका में अपनी पहली अंग्रेजी फिल्म की थी तब मेरी इंग्लिश बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन मुझे चैलेंज पसंद है और मैं उनका सामना डटकर करती हूं।'
बात करें मनी हाइस्ट के पांचवे सीजन की तो यह वेब सीरीज का आखिरी सीजन होगा जो दो भागों में रिलीज किया जाएगा। 3 सितंबर को वॉल्यूम 1 और 3 दिसम्बर को वॉल्यूम 2 आएगा। मनी हाइस्ट के चार सीजन आ चुके हैं, जिन्हें पार्ट कहा गया है। चौथा सीजन 2020 में आया था, जिसमें 8 एसिपोड्स थे। चारों सीजन नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं। नेटफ्लिक्स पर यह वेब सीरीज स्पेनिश के अलावा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में उपलब्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।