Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Masaba Masaba Trailer: नीना और मसाबा गु्प्ता की ज़िंदगी पर वेब सीरीज़ 'मसाबा मसाबा', देखें ट्रेलर

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 14 Aug 2020 04:09 PM (IST)

    Masaba Masaba Trailer मसाबा मसाबा ने ट्रेलर इंस्टग्राम पर शेयर किया है। अपने डेब्यू को लेकर मसाबा काफ़ी एक्साइटेड हैं। मसाबा पहली बार एक्टिंग करते दिख रही हैं।

    Masaba Masaba Trailer: नीना और मसाबा गु्प्ता की ज़िंदगी पर वेब सीरीज़ 'मसाबा मसाबा', देखें ट्रेलर

    नई दिल्ली, जेएनएन। वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता की ज़िंदगी पर आधारित शो मसाबा मसाबा का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इस शो में नीना और मसाबा ने ही मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। नेटफ्लिक्स पर शो 28 अगस्त को रिलीज़ होगा, जिसके साथ मसाबा की एक्टिंग पारी शुरू होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर में मसाबा गुप्ता को एक फैशन डिजाइनर के रोल में इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसका अपना लेबल है और मां के साथ उसकी रिलेशनशिप थोड़ी कॉम्प्लीकेटेड है। मां के किरदार में नीना गुप्ता ही हैं। कियारा आडवाणी और फराह ख़ान भी ट्रेलर में दिखायी देते हैं, जो स्पेशल एपीयरेंस दे रहे हैं।

    मसाबा ने ट्रेलर इंस्टग्राम पर शेयर किया है। अपने डेब्यू को लेकर मसाबा काफ़ी एक्साइटेड हैं। उन्होंने लिखा- आख़िरकार यह आ गया। अपना ट्रेलर शेयर करके बहुत नर्वस हूं और एक्साइटेड भी। सीरीज़ का निर्माण अश्विनी यर्दी ने किया है, जबकि निर्देशन सोनम नायर का है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Watch it on Netflix on 28th August! #MasabaMasaba, premieres only on #Netflix. #HotMess @netflix_in @viniyardfilms @chinxter @ashviniyardi @neena_gupta @neilbhoopalam @instasattu

    A post shared by Masaba (@masabagupta) on

    मसाबा नीना गुप्ता और वेस्टी इंडीज़ के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। नीना और विवियन ने शादी नहीं की थी। आठ साल की उम्र में मसाबा टेनिस प्लेयर बनना चाहती थीं। मगर, 16 साल की होते-होते मोहभंग हो गया। मसाबा रियल लाइफ़ में फैशन डिज़ाइनर हैं और उनका अपना लेबल है। 2015 में मसाबा ने फ़िल्म प्रोड्यूसर मधु मांटेना से शादी की थी। 2018 में दोनों ने अलग होने का एलान किया था। पिछले साल दोनों का तलाक़ हो गया था।