Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unpaused Trailer: अमेज़न प्राइम की 'अनपॉज़्ड' में दिखेंगी पैनडेमिक की 5 कहानियां, जारी हुआ ट्रेलर

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 09 Dec 2020 09:14 AM (IST)

    वायरस के ख़ौफ़ ने किस तरह लोगों के रिश्ते-नातों मनोस्थिति और काम-धंधों पर असर डाला इसी Unpaused Trailer थीम पर अमेज़न प्राइम वीडियो एंथॉलॉजी फ़िल्म अन ...और पढ़ें

    Hero Image
    अनपॉज़्ड पांच शॉर्ट फ़िल्मों की एंथॉलॉजी फ़िल्म है। फोटो- स्क्रीनशॉट्स

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2020 में कोरोना वायरस पैनडेमिक ने लोगों की ज़िंदगी को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। मार्च महीने में पैनडेमिक की शुरुआत हुई। इसके बाद कई चरणों में देश में लॉकडाउन लागू किया गया। इस लॉकडाउन के दौरान लोगों के रहन-सहन और तौर-तरीक़ों में काफ़ी बदलाव हुए। साल ख़त्म होने वाला है, मगर पैनडेमिक के साइड इफेक्ट्स अभी तक बने हुए हैं। वायरस के ख़ौफ़ ने किस तरह लोगों के रिश्ते-नातों, मनोस्थिति और काम-धंधों पर असर डाला, इसी थीम पर अमेज़न प्राइम वीडियो एंथॉलॉजी फ़िल्म अनपॉज़्ड (Unpaused) लेकर आ रहा है, जिसमें पांच शॉर्ट फ़िल्मों का पिरोया गया है। इन फ़िल्मों का निर्देशन राज एंड डीके, निखिल आडवाणी, तनिष्ठा चटर्जी, अविनाश अरुण और नित्या मेहरा ने किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही फ़िल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया। अमेज़न प्राइम ने ट्रेलर शेयर करके लिखा- जब पूरी दुनिया ने पॉज़ बटन दबा दिया था, उस वक़्त कुछ कहानियां चल रही थीं। 

    इन पांच शॉर्ट फ़िल्मों को ग्लिच, रैट-ए-टैट, विषाणु, चांद मुबारक और अपार्टमेंट नाम दिये गये हैं। ग्लिच का निर्देशन राज एंड डीके ने किया है। इसमें गुलशन देवैया और संयमी खेर लीड रोल्स में हैं। अपार्टमेट का निर्देशन निखिल ने किया है, जिसमे रिचा चड्ढा, सुमीत व्यास और ईश्वाक सिंह लीड रोल में हैं। रैट-ए-टैट का निर्देशन तनिष्ठा का है और इसमें रिंकू राजगुरु और लिलेट दुबे लीड रोल्स में हैं। विषाणु के निर्देशक अविनाश अरुण हैं। इसमें अभिषेक बनर्जी और गीतिका विद्या ओहल्यान लीड रोल्स में हैं। चांद मुबारक की निर्देशक नित्या मेहरा हैं। इस फ़िल्म में रत्ना पाठक शाह और शारदुल भारद्वाज मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    कोरोना वायरस पैनडेमिक में सिनेमाघर बंद होने की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को फलने-फूलने का सही मौक़ा मिल गया, जिसके चलते काफ़ी अलग तरह का कंटेंट देखने को मिला। इनमें कुछ ऐसी फ़िल्में भी शामिल हैं, जो सिनेमाघरों के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुईं।