Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chappad Phaad Ke लेकर आ रही है विनय पाठक स्टाइल कॉमेडी, हॉटस्टार वीआईपी पर मिलेगा मजा

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 17 Oct 2019 07:20 PM (IST)

    Chappad Phaad Ke हॉटस्टार पर 18 अक्टूबर को नई फ़िल्म छप्पड़ फाड़ के रिलीज़ होने वाली है। यह हॉटस्टार की ओरिजनल फ़िल्म है जिसे वीआईपी सब्सक्राइबर्स के लिए रिलीज़ किया जाएगा।

    Hero Image
    Chappad Phaad Ke लेकर आ रही है विनय पाठक स्टाइल कॉमेडी, हॉटस्टार वीआईपी पर मिलेगा मजा

    नई दिल्ली,जेएनएन।  Chappad Phaad Ke: अमेज़न प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स को टक्कर देने के लिए हॉटस्टार लगातार नए कंटेट पर काम कर रहा है। इस कड़ी में हॉटस्टार विनय पाठक स्टाइल कॉमेडी लेकर आ रहा है। हॉटस्टार पर 18 अक्टूबर को नई फ़िल्म 'छप्पड़ फाड़ के' रिलीज़ होने वाली है। यह हॉटस्टार की ओरिजनल फ़िल्म है, जिसे वीआईपी सब्सक्राइबर्स के लिए रिलीज़ किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फ़िल्म को समीर जोशी ने डायरेक्ट किया है। इस फ़िल्म में विनय पाठक, आएशा रज़ा, सिद्धार्थ मेनन और शीतल ठाकुर लीड रोल में नज़र आएंगे। फ़िल्म की कहानी मुख्य रूप से पुणे में स्थित एक परिवार के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फ़िल्म में मिडिल क्लास परिवार को पांच करोड़ रुपये का बैग मिल जाता है। इसके बाद इन लोगों में पैसे को छुपाने और खर्च करने के बीच मजेदार झगड़े हो रहे हैं। इस बीच इस पुलिस की भी इंट्री हो जाती है। इस सब भाग दौड़ के बीच एक सिचुएशनल कॉमेडी पैदा होती है।

    इस फ़िल्म को देखकर विनय पाठक की क्लासिक कॉमेडी वाले फैंस काफी खुश हो सकते हैं। विनय इससे पहले 'खोसला का घोंसला', 'चलो दिल्ली' और 'भेजा फ्राई' जैसी कॉमेडी फ़िल्में कर चुके  हैं। इस फ़िल्म को  Yoodlee Films ने प्रोड्यूस किया है। इससे पहले यह प्रोडेक्शन हाउस नेटफ्लिक्स अजीज और हामिद जैसी फ़िल्में नेटफ्लिक्स के लिए बना चुका है। इसने अब हॉटस्टार के साथ करार कर लिया है। इस फ़िल्म को लेकर हॉटस्टार ने ट्वीट किया है। इसमें फ़िल्म का ट्रेलर भी शेयर किया गया है।

    इस फ़िल्म की सीधी टक्कर 18 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही अपस्टार्ट्स फ़िल्म से होगी। यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी, जिसमें भी कॉमेडी का डोज़ है। इसे उदय पवार ने डायरेक्ट किया है। वहीं, हॉटस्टार ने हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर मिशन मंगल को भी रिलीज़ किया है। ऐसे में दर्शक बंट सकते हैं।