Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Blackout Teaser: 'चोर' विक्रांत मेसी का बदलेगा समय? 'ब्लैकआउट' का धांसू टीजर रिलीज, जानें किस OTT पर देख सकेंगे मूवी

    Updated: Tue, 21 May 2024 01:27 PM (IST)

    दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर विक्रांत मेसी का 12वीं फेल के जरिये बनाया गया जलवा अब भी कायम है। फैंस उनकी परफॉर्मेंस को पसंद करते हैं और विक्रांत अब बड़े पर्दे की दुनिया में धीरे-धीरे अपने कदम आगे बढ़ा रहे हैं। उनकी नेक्सट फिल्म ब्लैकआउट का टीजर आउट हो चुका है जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग की झलक देखने को मिली है।

    Hero Image
    विक्रांत मेसी की फिल्म 'ब्लैकआउट' का टीजर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Blackout Teaser: विक्रांत मेसी की फिल्म '12वीं फेल' का जलवा अब तक बरकरार है। लोग आज तक इस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद विक्रांत की झोली में 'ब्लैकआउट' मूवी है, जिसका दमदार और धांसू टीजर रिलीज किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्लैकआउट' का टीजर रिलीज

    विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) वह एक्टर माने जाते हैं, जो कम बजट की फिल्मों में भी धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब होते हैं। उनकी फिल्म 'ब्लैकआउट' का टीजर रिलीज किया गया है, जिसे देख लगता है कि अपने रोल्स में एक्सपेरिमेंट करने वाले विक्रांत एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतेंगे। टीजर को देख फैंस बेहद खुश हैं। 

    चोर के रोल में विक्रांत मेसी

    अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है। इसमें विक्रांत मेसी का रोल कुछ हद तक ग्रे शेड कैरेक्टर वाला है। मेसी फिल्म में चोर के रोल में हैं। वह कभी गन उठाते, तो कभी खुशी के मारे गाना गाते दिखाई दे रहे हैं। विक्रांत के साथ ही टीजर में सुनील ग्रोवर और मौनी रॉय भी हैं। टीजर के बैकग्राउंड में अनिल कपूर ने वॉइसओवर किया है।

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी मूवी

    अनिल कपूर ने 'ब्लैकआउट' का टीजर शेयर कर एक हिंट दी है कि समय कभी भी किसी का भी बदल सकता है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'समय समय की बात है, देखते हैं ये रात का बादशाह कौन है। #BlckoutTeaser रिलीज हुआ! #BlackoutTeaser 7 जून को #JioCinemaPremium पर।'

    View this post on Instagram

    A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

    विक्रांत मेसी के अन्य प्रोजेक्ट्स

    विक्रांत मेसी की झोली में डायरेक्टर रंजन चंदेल की 'द साबरमती रिपोर्ट' है। फिल्म इसी साल 2 अगस्त को रिलीज होगी। इस मूवी में विक्रांत, राशी खन्ना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें: Top 10 on Hotstar: विद्युत जामवाल की 'क्रैक' बनी यूजर्स की पसंद, 12वीं फेल का जलवा भी कायम, OTT पर छाई ये कहानियां