Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arbaaz Khan Show: सलमान खान की मां को देखते ही छिप जाती थीं हेलेन, बताया सलीम खान संग रोमांस का किस्सा

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 04:44 PM (IST)

    Arbaaz Khan Show एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान शो भी होस्ट करने लगे हैं। उनका हाल में नया शो द इन्विन्सिबल्स विद अरबाज खान शुरू हुआ है जिसकी आने वाली मेहमान उनकी सौतेली मां और दिग्गज अदाकारा रहीं हेलेन नजर आने वाली हैं।

    Hero Image
    File Photo of Helen, Salman Khan and Salma Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Invincibles with Arbaaz Khan: सलमान खान के छोटे भाई अरबाज इन दिनों 'द इन्विन्सिबल्स विद अरबाज खान' को लेकर लाइमलाइट में हैं। शो की शुरुआत में उनकी पिता सलीम खान नजर आए थे, जिन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर बात की। अब आगे के एपिसोड में अरबाज खान की न्यू गेस्ट उनकी सौतेली मां और अपने जमाने की मशहूर अदाकारा हेलेन नजर आने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेलेन इस शो में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कई अनसुनी बातों का खुलासा करती देखी जाएंगी। वह सलीम खान के साथ अपने अफेयर, शादी और सलमा खान के बारे में काफी कुछ बताने वाली हैं।

    सलमा को देखते ही छिप जाती थीं हेलेन

    'द इन्विन्सिबल्स विद अरबाज खान' के लेटेस्ट एपिसोड में हेलेन ने उन दिनों के किस्सों को याद किया, जब वह सलीम खान के प्यार में दीवानी थीं। उन्होंने बताया कि कैसे सलमा खान को देखते ही वह छिप जाया करती थीं। जब भी वह बेडस्टैंड के सामने से गुजरती थीं, तो उन्हें पता होता था कि सलमा बालकनी में खड़ी होंगी और उन्हें देखते ही वह सिर झुका कर चलती थीं ताकि सलमा उन्हें देख न सकें और सोचें की कार खाली होगी।

    सलमा खान को सहना पड़ा था बहुत कुछ

    इसी शो में हेलेन ने यह भी बताया कि सलीम खान ने उन्हें काम दिया। सलीम ने उन्हें रोल प्ले करने के लिए दिया, धीरे-धीरे वह दोस्त बन गए। बता दें कि सलीम खान ने हेलेन से 1980 में शादी की थी। उस दौरान सलीम पहले से ही शादीशुदा थे। हेलेन ने कहा कि सलमा को काफी कुछ सहना पड़ा था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    कहां देख सकते हैं अरबाज खान का शो?

    अरबाज खान का यह शो बॉलीवुड बबल के यूट्यूब पर देखा जा सकता है। यह छह पार्ट में दिखाई जाने वाली चैट सीरीज है, जो कि हाल ही में दो फरवरी को शुरू किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Heeramandi Teaser: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक जारी, इस थीम पर बनी है वेब शो की कहानी

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chahar Choudhary: अंकित नहीं यह हैं प्रियंका चौधरी की पसंद, इन लड़कों के साथ जाना चाहती हैं डेट पर