Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Romantic Web Series: प्यार, इश्क और मोहब्बत... Valentine Week में देखिए इश्क में डूबी ये वेब सीरीज

    Valentine Day OTT Most Romantic Web Series वेलेंटाइन वीक चल रहा। इस मौके को अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करने के लिए ओटीटी पर रोमांटिक वेब सीरीज देखना एक विकल्प हो सकता है। इन वेब सीरीज के साथ अपना वेलेंटाइन वीक मना सकते हैं।

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 09 Feb 2023 06:14 PM (IST)
    Hero Image
    Valentine Day OTT Most Romantic Web Series. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी की दुनिया में जो जॉनर सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं, उनमें से एक क्राइम और दूसरा रोमांस है। इन दोनों जॉनर्स पर कंटेंट की कोई कमी नहीं है। अंग्रेजी, हिंदी के साथ दुनिया की दूसरी तमाम भाषाओं की सीरीज ओटीटी स्पेस में मौजूद हैं, जिनमें मोहब्बत के गुल खिलाये गये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं इश्क की मासूमियत है तो कहीं बगावती तेवर। कहीं माशूका की आंखों में डूबने की चाहत है तो कहीं माशूक को डुबोने की ख्वाहिश। कहीं इश्क की खामोशी है तो कहीं मोहब्बत का शोर। इन वेब सीरीज को देखने के लिए वेलेंटाइन डे से बेहतर मौका और कहां मिलेगा। ऐसी वेब सीरीज, जिनमें मोहब्बत के अलग-अलग रंग नजर आएंगे।

    YOU Season 4 Part-1 

    अंग्रेजी कंटेंट के शौकीनों के लिए रोमांटिक थ्रिलर सीरीज यू के चौथे सीजन का पहला भाग स्ट्रीम हो चुका है। दूसरा भाग मार्च में आएगा। यह सीरीज का आखिरी सीजन है। यू बेहद चर्चित सीरीज है, जिसमें रोमांस और थ्रिल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।

    यह काली काली आंखें

    नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में प्यार के दो अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। जिंदगी मुहाल कर देने वाली एकतरफा मोहब्बत है तो मर मिट जाने वाला मासूम इश्क भी। ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह और श्वेता त्रिपाठी ने सीरीज में मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।

    जहानाबाद ऑफ एंड वॉर 

    सोनी लिव की इस सीरीज में दो जवां दिलों के बीच प्यार और फर्ज की टक्कर देखने को मिलती है। कहानी में प्यार की इंतेहा, फरेब और कुर्बानी है। जहानाबाद के बेहद चर्चित जेल ब्रेक की पृष्ठभूमि पर बने शो में रित्विक भौमिक और हर्षिता गौड़ ने मोहब्बत के फूल खिलाये हैं। यह शो अब तक नहीं देखा तो वेलेंटाइन वीक में देख डालिए।

    फ्लेम्स 

    मोहब्बत की सबसे ज्यादा तपिश स्कूल और कॉलेज के वक्त महसूस होती है। ऐसी ही यादों को ताजा करने के लिए ओटीटी स्पेस में कई शोज मौजूद हैं। प्राइम वीडियो का शो फ्लेम्स इस एहसास की एक मिसाल है। शो के तीन सीजन आ चुके हैं। तान्या मानिकतला और रित्विक सहोर लीड रोल्स में हैं। 

    इंदौरी इश्क

    एमएक्स प्लेयर का शो इंदौरी इश्क छोटे-शहर कस्बों में बहने वाली मोहब्बत की बयान के झोंके की तरह है, जो अतीत में ले जाता है। इस शो में रित्वक सहोर और वेदिका भंडारी ने मुख्य किरदार निभाये हैं।

    ग्रहण

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज ग्रहण अस्सी के दौर में हुए दंगों की बैकग्राउंड में दिखायी गयी प्रेम कहानी है, जिसमें खामोश मोहब्बत और निस्वार्थ प्रेम की कहानी दिखायी गयी है। इस शो में पवन मल्होत्रा, अंशुमान पुष्कर, वामिका गब्बी और जोया हुसैन ने लीड रोल निभाये। 

    ब्रोकन बट ब्यूटीफुल

    ब्रोकन बट ब्यूटीफुल बेहद लोकप्रिय रोमांटिक सीरीज है, जो ऑल्ट बालाजी, एमएक्स प्लेयर और जी5 पर देखी जा सकती है। इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं। आखिरी सीरीज में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी ने लीड रोल्स निभाये थे। पहले और दूसरे सीजन में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी मुख्य भूमिकाओं में हैं।