Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Web Series: 'पाताल' से 'बेताल' तक, लॉकडाउन 3.0 में भी जारी रहेगा आपका एंटरटेनमेंट

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 07 May 2020 09:14 AM (IST)

    Upcoming Web Series लॉकडाउन की मियाद बढ़ गई है। साथ ही साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी इसके लिए तैयार हो गए हैं। आने वाले दिनों में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है।

    Upcoming Web Series: 'पाताल' से 'बेताल' तक, लॉकडाउन 3.0 में भी जारी रहेगा आपका एंटरटेनमेंट

     नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस ( Coronavirus) से बचाव के लिए भारत सरकार ने लॉकडाउन की मियाद 17 मई तक बढ़ा दी है। ऐसे में ज्यादातर लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। वहीं, लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के चलते लोग भीड़-भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचेंगे। ऐसे में सवाल है कि क्या उनका एंटरटेनमेंट रुक जाएगा। इसका जवाब है- 'नहीं'। क्योंकि आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक जबरदस्त वेब सीरीज़ आपका इंतज़ार कर रही हैं। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. इलिगल- वूट सेलेक्ट ने हाल ही में सब्सक्रिप्शन बेस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की दुनिया में कदम रखा है। इसके बाद अरशद वारसी स्टारर असुर ने एक अच्छा हाइप भी दिया है। असुर के बाद वूट पर 'इलिगल: जस्टिस आउट ऑफ ऑर्डर' आने को तैयार है। यह एक क्राइम ड्राम सीरीज़ है। इस सीरीज़ को विक्रम भट्ट ने बनाया है। वहीं, पीयूष मिश्रा और नेहा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। वेब सीरीज़ 12 मई को स्ट्रीम होगी।

    2.पाताल लोक- सेक्रेड गेम्स और मिर्जापुर के बाद से क्राइम थ्रिलर में ऐसी वेब सीरीज़ नहीं आई है, जो बिलकुल ही छा जाए। अब अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी वेब सीरीज़ पाताल लोक आने वाली है। इसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर यह चर्चा है कि यह इन दोनों सीरीज़ को टक्कर दे सकती है। नीरज कबि, जयदीप अहलावत और गुल पनाग जैसे एक्टर्स से सजी वेब सीरीज़ 15 मई को रिलीज़ हो रही है। 

    3. बेताल- शाहरुख ख़ान लंबे समय से फ़िल्मों से दूर हैं। लेकिन वह वेब सीरीज़ से दूर नहीं है। रेड चिलीज़ के जरिए वह दूसरी वेब सीरीज़ लाने का तैयार हैं। बार्ड ऑफ़ ब्लड के बाद हॉरर की बारी है। बेताल नाम की यह वेब सीरीज़ 24 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इसे घउल जैसी सीरीज़ बनाने वाले पेट्रिक ग्राहम ने निर्देशित किया है। वहीं, इसमें मुक्काबाज़ फेम विनीत कुमार और लिपिस्ट अंडर माई बुर्का फेम आहान कुमरा लीड रोल में हैं। 

    हाल ही में हुई कुछ रिलीज- कुछ ऐसी वेब सीरीज़ हैं, जो हाल ही में रिलीज़ हुई हैं। इसमें बारिश सीज़न 2 काफी सुर्खिया बटोर रहा है। ऑल्ट बालाजी और ज़ी-5 पर मौजूद इस वेब सीरीज़ में शरमन जोशी मुख्य भूमिका में हैं। ख़ास बात है कि इसके जरिए जीतेंद्र ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है। इसके अलावा वूट पर आहान स्टारर मर्जी भी रिलीज़ हुई है। नेटफ्लिक्स पर लेटेस्टे वेब सीरीज़ हसमुख है। वहीं, हॉटस्टार पर हंड्रैड स्ट्रीम की गई है। इसमें लारा दत्ता लीड रोल में हैं।