Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Upcoming Web Series & Movies: बधाई दो और अनामिका के साथ इस हफ्ते आएंगी ये वेब सीरीज और फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 01:55 PM (IST)

    Upcoming Web Series Movies This Week सिनेमाघरों में 11 मार्च को प्रभास की राधे श्याम आ रही है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कई दिलचस्प वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इनमें कुछ के पहले सीजन आ रहे हैं तो कुछ के अगले सीजन स्ट्रीम हो रहे हैं।

    Hero Image
    Upcoming Web Series & Movies this week. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। मार्च का महीना सिनेमाघरों के लिए तो काफी अहम है। हर हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज हो रही है। 4 मार्च को अमिताभ बच्चन की झुंड के बाद अब 11 मार्च प्रभास की राधे श्याम सिनेमाघरों में आ रही है। यह 2022 की बहुचर्चित फिल्मों में शामिल है। राधे श्याम तेलुगु और अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी में भी बड़े पैमाने पर रिलीज की जा रही है। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हर हफ्ते अहम वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें कुछ नई हैं तो कुछ के अगले सीजन स्ट्रीम किये जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 मार्च को नेटफ्लिक्स पर द लास्ट किंगडम का पांचवां सीजन स्ट्रीम किया जाएगा। यह नेटफ्लिक्स की बेहद चर्चित सीरीजों में से एक है। ब्रिटिश हिस्टोरिकल फिक्शन टीवी सीरीज का पहला सीजन 2018 में नेटफ्लिक्स पर आया था और अब तक 4 सीजन आ चुके हैं। इसकी कहानी सेक्सन स्टोरीज नाम की बुक सीरीज से ली गयी है। यह ब्रिटिश पीरियड टीवी सीरीज है, जो सेक्सन स्टोरीज पर आधारित है। यह ब्रिटिश इतिहास के उस दौर को दिखाती है, जब इंग्लैंड कई छोटे-छोटे स्वतंत्र कबीले जैसे राज्यों में बंटा हुआ था। कहानी के केंद्र में उट्रेड नाम का एक वॉरियर है।

    View this post on Instagram

    A post shared by MX Player (@mxplayer)

    10 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर जासूसी वेब सीरीज अनामिका रिलीज होगी। इस सीरीज में सनी लियोनी शीर्षक किरदार निभा रही हैं। अनामिका अपनी याद्दाश्त खो चुकी है, मगर उसका अतीत उसके पीछे पड़ा है। इस सीरीज का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है। गन-फू जॉनर की अनामिका वेब सीरीज में कुल 8 एपिसोड्स हैं। समीर सोनी, सोनाली सहगल, राहुल देव, शहजाद शेख और अयाज खान ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। अनामिका हिंदी के साथ मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी।

    11 मार्च की पूरी लिस्ट:

    नेटफ्लिक्स पर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो स्ट्रीम होने जा रही है। यह फिल्म 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित फिल्म लेवेंडर शादियों के मुद्दे पर आधारित है। राजकुमार राव फिल्म में पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं, जबकि भूमि का किरदार पीटी टीचर का है।

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एनिमेशन फिल्म टर्निंग रेड आ रही है। यह फिल्म किशोरवय लड़कियों की परेशानियों के बारे में है, जो टीनेज होने पर उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर पेश आती हैं। फिल्म में प्रिया के किरदार को मैत्रेयी रामकृष्णन ने आवाज दी है, जो भारतीय मूल की कनाडाई कलाकार हैं और वेब सीरीज दी दुनिया का परिचित नाम हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    अमेजन प्राइम वीडियो पर अपलोड का दूसरा सीजन स्ट्रीम किया जाएगा। यह साइंस फिक्शन कॉमेडी ड्रामा सीरीज है। पहला सीजन 2020 में स्ट्रीम किया गया था। इसकी फ्यूरिस्टिक कहानी 2033 में स्थापित की गयी है, जब इंसान खुद को अपनी मर्जी की आफ्टर लाइफ में अपलोड कर सकता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    नेटफ्लिक्स पर साइंस फिक्शन अंग्रेजी फिल्म द एडम प्रोजेक्ट स्ट्रीम होगी। कहानी के केंद्र में ट्रैवलिंग फ्लाइट पायलट एडम रीड है, जो एक क्रैश लैंडिंग के बाद 2022 में पहुंच जाता है और यहां अपने 12 साल के वर्जन के साथ भविष्य को बचाने निकलता है। फिल्म में रायन रेनोल्ड्स, मार्क रफेलो और जेनिफिर गार्नर मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    जी5 पर जिंदगी ओरिजिनल के तहत मिस्टर एंड मिसेज शमीम रिलीज होगी। इस सीरीज में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर और नौमान इजाज मुख्य भूमिकाओं में हैं। सीरीज का निर्देशन काशिफ निसार ने किया है। सीरीज का लेखन सज्जाद गुल ने किया है।