Upcoming Web Series & Films: 'आउट ऑफ़ लव- सीज़न 2' और 'द डिसाइपल' समेत इस वीकेंड देख सकते हैं ये वेब सीरीज़ और फ़िल्में
Upcoming Web Series Films 30 अप्रैल को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रोमांटिक-थ्रिलर वेब सीरीज़ आउट ऑफ़ लव का दूसरा सीज़न रिलीज़ हो रहा है। यह बहुचर्चित ब्रिटिश सीरीज़ डॉक्टर फॉस्टर का आधिकारिक रीमेक है। पहले सीज़न को काफ़ी सफलता मिली थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस वीकेंड के लिए कई दिलचस्प वेब सीरीज़ और फ़िल्में देखने के लिए हाज़िर हैं। इनमें कुछ फ़िल्में ऐसी हैं, जिन्हें बॉक्स ऑफ़़िस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अगर सिनेमाघरों में यह फ़िल्में देखने से चूक गये हों तो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्ल पर 29 अप्रैल को थिंग्स हर्ड एंड सीन रिलीज़ हो चुकी है। इस हॉरर-थ्रिलर फ़िल्म का निर्देशन शैरी स्प्रिंगर बर्मेन ने किया है। फ़िल्म में अमांडा सीफ्राइड लीड रोल में हैं। इसकी कहानी ऑल थिंग्स सीज़ टू एपीयर नॉवल से ली गयी है।
30 अप्रैल को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रोमांटिक-थ्रिलर वेब सीरीज़ आउट ऑफ़ लव का दूसरा सीज़न रिलीज़ हो गया। इसके दो एपिसोड रिलीज़ किये गये हैं। बाक़ी साप्ताहिक आधार पर जारी किये जाएंगे। यह बहुचर्चित ब्रिटिश सीरीज़ डॉक्टर फॉस्टर का आधिकारिक रीमेक है। पहले सीज़न को काफ़ी सफलता मिली थी। दूसरे सीज़न में कहानी आगे बढ़ेगी। आकर्ष एक बार फिर डॉ. मीरा कपूर की ज़िंदगी में लौट रहा है, डॉ. कपूर की ज़िंदगी में हलचल आ जाएगी। ओनी सेन निर्देशित सीरीज़ में पूरब कोहली और रसिका दुग्गल मुख्य भूमिकाओ में हैं।
View this post on Instagram
30 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडयो पर कॉमेडी रिएलिटी शो LOL रिलीज़ हुआ है। इस शो में सुनील ग्रोवर, मल्लिका दुआ, सुरेश मेनन, गौरव गेरा जैसे चर्चित नाम भाग रहे हैं। इस शो को अरशद वारसी और बमन ईरानी होस्ट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके अलावा, 27 अप्रैल को अमेज़न प्राइम पर आयी मुंबई सागा भी इस वीकेंड देखी जा सकती है। संजय गुप्ता निर्देशित फ़िल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह नब्बे के दशक में स्थापित एक गैंगस्टर क्राइम ड्रामा फ़िल्म है।
30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर एक अहम फ़िल्म द डिसाइपल रिलीज़ हुई है। 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी द डिसाइपल बेहद सराही गयी मराठी फ़िल्म है। इसका निर्देशन चैतन्य तम्हाने ने किया है। फ़िल्म एक संगीत गुरु और शिष्य के रिश्ते को दिखाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।