Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Web Series & Films: इस हफ्ते 'अरण्यक' के सामने होगी 'आर्या 2', देखें वेब सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 07 Dec 2021 09:09 AM (IST)

    Upcoming Web Series Films 10 दिसम्बर को सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक दिलचस्प कंटेंट की मारामारी रहेगी। इनमें सुष्मिता सेन की बहुचर्चित सीरीज आर्या 2 और रवीना टंडन अभिनीत अरण्यक शामिल हैं। यहां पेश है पूरी लिस्ट-

    Hero Image
    Upcoming Web Series & Films this week. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। इस शुक्रवार सिनेमाघरों में चंडीगढ़ करे आशिकी और वेल्ले रिलीज हो रही हैं। चंडीगढ़ करे आशिकी में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। वहीं, वेल्ले में सनी देओल के बेटे करण देओल लीड रोल में हैं। इन दोनों फिल्मों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई दिलचस्प वेब सीरीज आ रही हैं। 10 दिसम्बर को सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक दिलचस्प कंटेंट की मारामारी रहेगी। इनमें सुष्मिता सेन की बहुचर्चित सीरीज आर्या 2 और रवीना टंडन अभिनीत अरण्यक शामिल हैं। यहां पेश है पूरी लिस्ट-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 दिसम्बर

    सुपर हीरो सीरीज टाइटंस का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर 8 दिसम्बर को स्ट्रीम किया जा रहा है। तीसरे सीजन में टाइटंस डिक ग्रेसन, कोरी एंडर्स, गार लोगन, कॉनर, डॉन ग्रैंगर और हैंक हॉल की टीम गोथम सिटी जाती है, जहां उनकी टीम के पूर्व सदस्य जेसन टॉड की हत्या कर दी गयी थी। 

    10 दिसम्बर

    नेटफ्लिक्स पर अरण्यक रिलीज होगी। इस वेब सीरीज के साथ बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज में रवीना पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं और एक रहस्मयी केस को सुलझाते नजर आ रही हैं। विनय वायकुल निर्देशित सीरीज की कहानी पहाड़ी इलाके सिरोना में स्थापित की गयी है, जहां रवीना का किरदार कस्तूरी डोगरा एसएचओ है। सीरीज में आशुतोष राणा, जाकिर हुसैन, मेघना मलिक भी अहम किरदारों में दिखायी देंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    अरण्यक को टक्कर देने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आर्या 2 आ रही है। बेहद कामयाब क्राइम सीरीज आर्या का दूसरा सीजन 10 दिसम्बर को प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन शीर्षक किरदार में नजर आती हैं। राम माधवानी निर्देशित सीरीज एक पत्नी और मां की अपनी ही फैमिली और दूसरे दुश्मनों से लड़ाई की कहानी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित साइंस फिक्शन सीरीज द एक्सपेंस का छठा सीजन 10 दिसम्बर को स्ट्रीम किया जा रहा है। इसका पहला सीजन 2015 में आया था। यह एक भविष्यगामी वेब सीरीज है, जिसमें दिखाया गया है कि इंसानों सोलर सिस्टम में मौजूद कालोनियों में बसते हैं।

    ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर अपनी जिंदगी ओरिजिनल के तहत नई वेब सीरीज कातिल हसीनाओं के नाम 10 दिसम्बर को स्ट्रीम की जाएगी। कातिल हसीनाओं के नाम देसी नॉइर जॉनर में बनी एंथोलॉजी वेब सीरीज है, जिसमें महिला किरदारों के नजरिए से कहानियां कही गयी हैं। सीरीज का निर्देशन ब्रिटिश-भारतीय निर्देशक मीनू गौर ने किया है। सीरीज में सनम सईद, सरवत गिलानी, सामिया मुमताज, फैजा गिलानी, बियो राणा जफर, इमान सुलेमान, सलीम मैराज, अहसान खान, उस्मान खालिद बट और शहरयार मुनव्वर जैसे उम्दा कलाकार अहम किरदारों में दिखेंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    इनके अलावा अमेजन प्राइम वीडिया की चर्चित वेब सीरीज द व्हील ऑफ टाइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मारवल सीरीज हॉक आई के वीकली एपिसोड्स भी इस हफ्ते उपलब्ध रहेंगे।