Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Web Series & Films: कपिल शर्मा का इस हफ्ते डिजिटल डेब्यू, जानें- OTT पर और क्या है खास

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:23 AM (IST)

    Upcoming web Series Films इस हफ्ते भी सिनेमाघरों में कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज और फिल्मों की लम्बी लिस्ट है। कपिल शर्मा का डिजिटल डेब्यू भी इस हफ्ते की हाइलाइट है।

    Hero Image
    Upcoming web Series And Films. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल के पहले महीने में विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन बेव सीरीज और फिल्में स्ट्रीम हुईं। ह्यूमन, अनपॉज्ड नया सफर, कौन बनेगी शिखरवती, यह काली काली आंखें, भौकाल 2, एटरनल्स, पुष्पा हिंदी जनवरी में दर्शकों के बीच पहुंचीं। अब जनवरी के आखिरी हफ्ते और शुक्रवार को कई दिलचस्प वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते सिनेमाघरों में कोई नई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। अल्लू अर्जुन की फिल्म आला वैकुंठपुरमुलु का हिंदी वर्जन 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला था, मगर अब उसकी रिलीज स्थगित कर दी गयी है। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नये कंटेंट की कमी नहीं है। चलिए, आपको विस्तार से बताते हैं, किसी प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है। 

    26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लोकप्रिय एनिमेशन सीरीज हिट मंकी रिलीज हो गयी है। हिट मंकी मारवल कॉमिक्स का कैरेक्टर है। पिछले साल यह हुलु पर नवम्बर में स्ट्रीम की गयी थी और अब भारत में स्ट्रीम किया जा रहा है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    28 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर घमासान होने वाला है। जनवरी के आखिरी शुक्रवार को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर तड़प स्ट्रीम की जा रही है। यह फिल्म 3 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मिलन लूथरिया निर्देशित फिल्म से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। तारा सुतारिया फीमेल लीड में हैं। 

    28 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आइस एज फ्रेंचाइजी की एनिमेशन फिल्म द आइस एज एडवेंचर्स ऑफ बक वाइल्ड रिलीज हो रही है। इस फिल्म सीरीज के तहत 5 फिल्में और दो टेलीविजन सीरीज प्लेटफॉर्म पर पहले से ही उपलब्ध हैं। फिल्म के प्रमुख किरदारों को साइमन पेग, उत्कर्ष अम्बुडकर, जस्टिना मचादो, विंसेंट टॉन्ग और आरोन हैरिस ने आवाजें दी हैं। जॉन सी डोनकिन ने निर्देशन किया है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    मशहूर कॉमेडी कलाकार कपिल शर्मा का डिजिटल डेब्यू होने वाला है। नेटफ्लिक्स पर 28 जनवरी को कपिल का कॉमिक शो कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन रिलीज हो रहा है। यह स्टैंड अप कॉमेडी शो है, जिसमें कपिल अपने जीवन के अनुभवों और विवादों को मजाकिया स्टाइल में पेश करेंगे। शो के प्रोमोज में दिखाया गया था कि कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ, मां, भारती सिंह, सुदेश लहरी और रोशेल राव भी शो में दर्शकों के बीच बैठे नजर आएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर कोरियन जॉम्बी वेब सीरीज ऑल ऑफ अस डेड का पहला सीजन, स्पेनिश हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज फेरिया द डार्केस्ट लाइट का पहला सीजन आ रहा है। 

    जी5

    जी5 पर बेहद चर्चित शो पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजन 28 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। इस शो में शहीर शेख और अंकिता लोखंडे मुख्य किरदार निभाते हैं। पहला सीजन टीवी शो पवित्र रिश्ता का रीमेक था। अब दूसरे सीजन में दोनों की कहानी आगे बढ़ेगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    इसके अलावा, अगर आप बिग बॉस के फैन हैं, तो इस हफ्ते 30 जनवरी को बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले भी वूट सिलेक्ट पर देखा जा सकता है।