Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Web Series, Films: गिल्टी माइंड्स, लंदन फाइल्स, 1800 लाइफ... इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2022 07:16 AM (IST)

    Upcoming Web Series Films This Week इस हफ्ते प्राइम वीडियो नेटफ्लिक्स वूट सिलेक्ट डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कई दिलचस्प सीरीज और फिल्में आ रही हैं। इनमें बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड सिनेमा की भी कुछ बेहतरीन फिल्में शामिल हैं।

    Hero Image
    Upcoming Web Series & Films This Week. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। पैनडेमिक के दौरान लॉकडाउन लगने के बाद सिनेमाघरों के बंद होने से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को देश में खूब लोकप्रियता मिली। वेब सीरीज तो पहले से आ ही रही थीं, नई बॉलीवुड फिल्में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने का सिलसिला शुरू हुआ, जो आज भी जारी है। इस साल भी कई ऐसी फिल्में हैं, जो सिनेमाघरों के बजाए सीधे ओटीटी पर आ रही हैं। हर हफ्ते कोई ना कोई चर्चित फिल्म और सीरीज किसी ना किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 अप्रैल को वूट सिलेक्ट पर लंदन फाइल्स वेब सीरीज आ चुकी है। यह एक जासूसी ड्रामा सीरीज है, जिसमें अर्जुन रामपाल के साथ पूरब कोहली मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस सीरीज की कहानी लंदन में स्थापित है, जहां ओम सिंह (अर्जुन रामपाल) नाम का जासूस मीडिया मुगल अमर रॉय (पूरब कोहली) की गायब बेटी को ढूंढ रहा है। 6 एपिसोड्स की सीरीज का निर्देशन सचिन पाठक ने किया है। सपना पब्बी, मेधा राणा, गोपाल दत्त अहम किरदारों में नजर आएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Voot Select (@vootselect)

    22 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर गिल्टी माइंड्स वेब सीरीज आ रही है। यह प्राइम वीडियो का पहला कोर्ट रूम ड्रामा है। शो में श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा लीड रोल्स में हैं, जबकि शक्ति कपूर, सतीश कौशिक और कुलभूषण खरबंदा जैसे सीनियर कलाकार विशेष किरदार निभाते हुए दिखेंगे। सीरीज का निर्देशन शेफाली भूषण ने किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

    22 अप्रैल को अमेजन मिनी टीवी पर 1800 LIFE शॉर्ट फिल्म रिलीज हो रही है, जिसमें मिर्जापुर वाले दिव्येंदु और श्रुति मेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह साइंस फिक्शन/टेक थ्रिलर ड्रामा है, जो टेक्नोलॉजी में छिपे हुए पहलुओं के बारे में बात करता है। मानवी बेदी निर्देशित शार्ट फिल्म एक हास्य अभिनेता विशाल की कहानी है, जो अपने सुखी जीवन के अंधकारमय होने से उदास और निराश है और अपने जीवन को एक अंतिम परिणाम देने का निर्णय लेता है। हालांकि, जैसे ही वह आखिरी कदम उठाने वाला होता है, उसे एक कॉल आती है, जो उसके जीवन को पलट देती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by amazon miniTV (@amazonminitv)

    22 अप्रैल को लाइंसगेट प्ले पर बर्न्ट रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी एक बेहतरीन शेफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी अपनी जिंदगी बेस्वाद हो चुकी है। फिल्म शेफ की खुद को दोबारा समेटने की कहानी है। ब्रेडली शेफ एडम जोन्स के किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन जॉन वेल्स ने किया है। सिएना मिलर, उमर सी, डैनियल ब्रुहल, मैथ्यू राइस, उमा थरमन और एमा थॉम्पसन अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Lionsgate Play (@lionsgateplayin)

    22 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर हार्टस्टॉपर और टैक्सी ड्राइवर रिलीज हो रही हैं। वहीं, 23 अप्रैल को स्पाई X फैमिली का तीसरा एपिसोड आ रहा है।

    25 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्पेशल सीरीज अनुपमा- नमस्ते अमेरिका आ रही है। यह टीवी शो अनुपमा का स्पिन ऑफ शो है, जो सिर्फ ओटीटी पर आएगा। इस शो में अनुपमा की यात्रा का वो पन्ना खुलेगा, जो अभी तक बंद था। अनुपमा का किरदार रूपाली गांगुली निभाती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    25 अप्रैल को लाइंसगेट प्ले पर गैसलिट सीरीज शुरू हो रही है। यह अमेरिकन पॉलिटिल थ्रिलर सीरीज है, जो वाटरगेट स्कैंडल पर बेस्ड है। यह स्कैंडल प्रेसीडेंट रिचर्ड निक्सन के कार्यकाल के दौरान 1972 से 1974 के बीच हुआ था। इस शो में जूलिया रॉबर्ट्स, शॉन पेन, डैन स्टीवेंस, बेटी गिलपिन और शी विंघम अहम किरदारों में दिखेंगे।