Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Releases This Week: फैमिली ड्रामा से लेकर क्राइम-थ्रिलर, ओटीटी पर इस हफ्ते की वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2022 12:44 PM (IST)

    OTT Releases This Week इस हफ्ते ओटीटी पर बमन ईरानी का डेब्यू होने जा रहा है। वहीं स्पाइडर मैन नो वे होम आ चुकी है। इसके साथ मिर्जापुर के मुन्ना भाई की साल्ट सिटी वेब सीरीज से वापसी हो रही है।

    Hero Image
    Upcoming OTT Web Series Films This Week 17 June. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए पिछला हफ्ता काफी अहम रहा। सोनाली बेंद्र के ओटीटी डेब्यू के साथ कई अहम सीरीज और फिल्में ओटीटी पर आयीं। इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फैमिली ड्रामा कंटेंट के साथ क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज और फिल्मों का सिलसिला जारी रहेगा। इस हफ्ते शानदार एक्टर बमन ईरानी का ओटीटी डेब्यू भी होने जा रहा है। आइए, आपको बताते हैं, पूरी लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 जून को नेटफ्लिक्स पर स्पाइडरमैन- नो वे होम स्ट्रीम हो चुकी है। यह फिल्म 16 दिसम्बर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

    16 जून यानी गुरुवार को सोनी-लिव पर वेब सीरीज सॉल्ट सिटी स्ट्रीम हो चुकी है। इस सीरीज में दिव्येंदु, पीयूष मिश्रा और गौहर खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक फैमिली ड्रामा सीरीज है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by SonyLIV (@sonylivindia)

    17 जून को नेटफ्लिक्स पर क्राइम-थ्रिलर सीरीज शी का दूसरा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। इस शो के क्रिएटर और लेखक इम्तियाज अली हैं, जबकि मुख्य किरदार में अदिति पोहनकर हैं। यह मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में काम करने वाली कॉन्सटेबल भूमिका परदेशी की कहानी है, जिसे अंडर कवर ड्रग्स माफिया के गिरोह में भेजा जाता है। सीरीज में किशोर कुमार जी और विजय वर्मा जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाये हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    17 जून को प्राइम वीडियो पर तमिल वेब सीरीज सुडल रिलीज हो रही है। यह भी क्राइम-थ्रिलर है। इस सीरीज के क्रिएटर पुष्कर-गायत्री हैं, जो ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के साथ विक्रम वेधा को रीमेक कर रहे हैं। यह सीरीज हिंदी समेत 30 भाषाओं में रिलीज की जाएगी, जिनमें कुछ अंतरराष्ट्रीय भाषाएं भी हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 जून को फैमिली ड्रामा सीरीज मासूम रिलीज हो रही है। इस सीरीज से बेहतरीन कलाकार बमन ईरानी ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी और उपासना सिंह अहम किरदारों में नजर आएंगी। सीरीज का निर्देशन मिहिर देसाई ने किया है, जबकि गुरमीत सिंह शो रनर हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    लायंसगेट प्ले पर 17 जून को हॉलीवुड फिल्में करेक्टिव मेजर्स, साउथपॉ और अनटचेबल्स रिलीज हो रही है। यह हॉलीवुड की बेहद चर्चित फिल्में हैं, जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं।