Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Web Series, Films This Week: विक्रम, रणवीर सिंह VS वाइल्ड, कॉफी विद करण... इस हफ्ते आ रही वेब सीरीज और फिल्मों की फुल लिस्ट

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 07:59 AM (IST)

    OTT Releases This Week इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जो कंटेंट आ रहा है वो काफी अलग-अलग है। कहीं फिल्म है तो कहीं वेब सीरीज और कहीं क्राइम डॉक्यूमेंट्री। यहां हम पूरी लिस्ट दे रहे हैं ताकि यह वीकेंड आप अपनी वॉच लिस्ट प्लान कर सकें।

    Hero Image
    Upcoming OTT Web Series And Movies This Week. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कुछ दिलचस्प वेब सीरीज और फिल्मे आ रही हैं। करण जौहर का चर्चित शो कॉफी विद करण है। रणवीर सिंह बेयर ग्रिल्स के साथ एक बार फिल्म जंगल में मंगल करते दिखेंगे। कमल हासन की मेगा हिट विक्रम भी ओटीटी पर आ रही है। कुछ दिलचस्प डॉक्यूमेंट्री सीरीज भी आ रही हैं। चलिए, आपको पूरी लिस्ट बताते हैं, ताकि आप अपनी प्लानिंग कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर करण जौहर अपने चर्चित शो कॉफी विद करण का सातवां सीजन लेकर लौट रहे हैं। अब तक टीवी चैनल पर प्रसारित होता रहा यह शो पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है। हालांकि, शो में रणबीर कपूर, सामंथा प्रभु, प्रियंका चोपड़ा जोनस, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह जैसे सेलेब्रिटी आएंगे। शो 7 जलाई से स्ट्रीम होगा 

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    वूट सिलेक्ट पर 7 जुलाई को द गोन गेम का दूसरा सीजन आ रहा है। यह एक थ्रिलर शो है, जिसमें संजय कपूर, श्वेता त्रिपाठी, अर्जुन माथुर, श्रिया पिलगांवकर, रुखसार रहमान, दिब्येंदु भट्टाचार्य और हरलीन सेठी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

    एमएक्स प्लेयर पर तेरा छलावा वेब सीरीज 7 जुलाई को आ रही है। इस हंगामा ओरिजिनल वेब सीरीज में कविता कौशिक, संदीपा धर अन्वेशी जैन मुख्य भूमिकाओं में हैं। कबीर सदानंद निर्देशित सीरीज में पांच कहानियों को दिखाया जा रहा है। एमएक्स प्लेयर पर यह सीरीज मुफ्त उपलब्ध रहेगी। कविता कौशिक का यह ओटीटी डेब्यू है।

    कमल हासन की सुपर हिट फिल्म विक्रम हिट लिस्ट सिनेमाघरों के बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 जुलाई को आ रही है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से अधिक ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया है। फिल्म हिंदी भाषा में भी स्ट्रीम की जा रही है। 

    8 जुलाई को जी5 पर  सास, बहू और अचार प्रा लि शो स्ट्रीम किया जा रहा है। द वायरल फीवर निर्मित इस शो का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। शो की कहानी दिल्ली के चांदनी चौक की गलियों में दिखायी गयी है। अमृता सुभाष, यामिनी दास और अनूप सोनी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    नेटफ्लिक्स पर 8 जुलाई को रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स रिलीज होगा। यह इंटरेक्टिव गेम शो है, जिसमें फैंस भी सीधे जुड़ सकेंगे। रणवीर इस शो में एडवेंचर करते दिखेंगे।

    लाइंसगेट प्ले पर 8 जुलाई को क्राइम डॉक्यूमेंट्री सीरीज हू इज गिसलेन मैक्सवेल आ रही है। यह सीरीज गिसलेन मैक्सवेल पर आधारित है। गिसलेन पर कुछ बच्चियों के यौन शोषण में अपने बॉयफ्रेंड जेफ्री एप्स्टाइन की मदद करने का आरोप लगा था। 

    प्राइम वीडियो पर 10 जुलाई को मॉडर्न लव हैदराबाद एंथोलॉजी फिल्म आएगी। वहीं, नेटफ्लिक्स पर हुड़दंग फिल्म रिलीज हो रही है।