OTT Movies and Web Series: सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़' समेत इस हफ्ते ओटीटी पर आ रहीं ये वेब सीरीज और फिल्में
Upcoming OTT Movies and Web Series This Week दहाड़ से सोनाक्षी सिन्हा वेब सीरीज डेब्यू कर रही हैं। सोनाक्षी फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी। इस सीरीज का निर्देशन रीमा कागती ने किया है। लेखन रीमा और जोया का है।
नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्मों और वेब सीरीज की सिलसिला जारी है। सिनेमाघरों में फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस जहां धोखा दे रहे हैं, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की पक्की गारंटी मिल रही है।
इस हफ्ते ओटीटी स्पेस में सोनाक्षी सिन्हा का डेब्यू हो रहा है, वहीं एक्शन की तगड़ा खुराक भी मिलने वाली है। आपको बताते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है।
प्राइम वीडियो की फिल्में और वेब सीरीज
12 मई को प्राइम वीडियो पर दहाड़ वेब सीरीज रिलीज होगी। यह थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसकी कहानी राजस्थान में दिखायी गयी है। सोनाक्षी सिन्हा पुलिस अधिकारी के रोल में वेब सीरीज डेब्यू कर रहे हैं। उनके साथ गुलशन देवैया और सोहम शाह भी प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। सीरीज की कहानी रीमा कागती और जोया अख्तर ने लिखी है, जबकि निर्देशन रीमा का है।
प्रियंका चोपड़ा जोनस और रिचर्ड मैडन स्टारर स्पाइ सीरीज सिटाडेल का चौथा एपिसोड इस शुक्रवार को स्ट्रीम होगा। इस सीरीज में कुछ छह एपिसोड्स हैं।
हॉलीवुड फिल्म एयर 12 मई इस शुक्रवार को स्ट्रीम हो जाएगी। इस फिल्म में बेन एफ्लेक, मैड डेमन, वियोला डावी और जेसन बेटमैन लीड रोल्स में हैं। फिल्म का निर्देशन बेन ने ही किया है।
नेटफ्लिक्स की फिल्में और वेब सीरीज
10 मई को नेटफ्लिक्स पर क्वीन क्लियोपैट्रा सीरीज रिलीज होगी। इस डॉक्युड्रामा में आखिरी फराओ क्लियोपैट्रा की अपने सिंहासन को बचाने की कहानी दिखायी गयी है।
12 मई को नेटफ्लिक्स पर द मदर फिल्म आएगी। जेनिफर लोपेज स्टारर फिल्म में एक मां की कहानी दिखायी गयी है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए बाहर आती है।
जी5 की फिल्में और वेब सीरीज
जी5 पर 12 मई को ऐतिहासिक सीरीज ताज का दूसरा सीजन स्ट्रीम होगा। इस शो में नसीरूद्दीन शाह, अदिति राव हैदरी, आशिम गुलाट प्रमुख किरदारों में हैं।
सोनी लिव की फिल्में और वेब सीरीज
सोनी-लिव पर शुक्रवार को अंग्रेजी फिल्म ट्रायंगल ऑफ सेडनेस आ रही है। यह सैटायरिकल ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह में फिल्म को तीन नॉमिनेशंस मिले थे।
लायंसगेट प्ले की फिल्में और वेब सीरीज
लायंसगेट प्ले पर 12 मई को लास्ट शूटआउट, जॉन रैम्बो और गंस अकिम्बो फिल्में स्ट्रीम की जा रही हैं।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्में और वेब सीरीज
प्लेटफॉर्म पर द मपेट्स मेयहम 10 मई को आएगी।
12 मई को तमिल कॉमेडी फिल्म सोपन सुंदरी हिंदी में भी रिलीज की जाएगी। यह 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ चुकी है। ऐश्वर्या राजेश लीड रोल में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।