Upcoming Releases: हफ्तेभर के लिए तैयार है मनोरंजन का डोज, थिएटर से लेकर OTT पर रिलीज होंगी नई फिल्में और शो
Upcoming Releases मूवी लवर्स के लिए इस हफ्ते मनोरंजन का पूरा डोज तैयार है क्योंकि ओटीटी से लेकर थिएटर तक कई बेहतरीन और मोस्ट अवेटेड फिल्में और शो रिली ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते थिएटर के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अमेजन प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों और शो की भरमार है। यह हफ्ता खासकर वीकेंड मूवी लवर्स के धमाकेदार होगा क्योंकि पूरे हफ्ते आपके पास एंटरटेनमेंट के लिए कुछ ना कुछ होगा। बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर कॉमेडी सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से लेकर काजोल की कोर्ट रूम ड्रामा और थिएटर में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 समेत कई और शो और सीरीज आपका हफ्ता मजेदार बनाने के लिए तैयार है।
थिएटर रिलीज में रिलीज होने वाली फिल्में
जॉली एलएलबी 3
रिलीज डेट- 19 सितंबर
जॉली एलएलबी में अरशद वारसी और जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार ने अपनी कॉमेडी और ड्रामा से दर्शकों को खूब हंसाया और समाज को बड़े मैसेज भी दिए। अब दोनों जॉली एलएलबी 3 में एक साथ आने वाले हैं तो डबल धमाका पक्का है। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है, इसमें सौरभ शुक्ला अपने आईकॉनिक जज के किरदार में फिर से दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है।
.jpg)
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
निशानची
रिलीज डेट- 19 सितंबर
अनुराग कश्यप की गैंगस्टर-ड्रामा निशानची से ऐश्वर्य ठाकरे करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म में वे डबल रोल निभाएंगे। उनके अलावा फिल्म में मोनिका पंवार, कुमुद मिश्रा और वेदिका पिंटो जैसे कलाकार हैं।

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में-सीरीज
ब्लैक रैबिट
रिलीज डेट- 18 सितंबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मैनहट्टन की पृष्ठभूमि पर आधारित यह अपकमिंग क्राइम मिनी-सीरीज एक रेस्टोरेंट मालिक की कहानी है जिसकी जिंदगी उसके कुख्यात भाई के आने से उथल-पुथल हो जाती है। इस सीरीज में जूड लॉ और जेसन बेटमैन लीड रोल में हैं।
सिनर्स (Sinners)
रिलीज डेट- 18 सितंबर
प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार
.jpg)
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
माइकल बी. जॉर्डन द्वारा निर्देशित यह हॉरर फिल्म जुड़वां भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है जो क्रिमिनल हैं और अपने अतीत को पीछे छोड़कर अपने गृहनगर लौटकर एक नई शुरुआत करने का फैसला करते हैं। हालांकि उनका यह प्लान तब मोड़ ले लेता है जब उनका सामना एक दुष्ट क्रिमिनल से होता है।
द ट्रायल सीजन 2
रिलीज डेट- 19 सितंबर
प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार
(1).jpg)
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
दूसरे सीजन में नोयोनिका सेनगुप्ता को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उनके बदनाम पति राजीव अपनी पॉलीटिक्स में वापसी के लिए उनसे मदद मांगते हैं। उन्हें अपने ऑफिस में संघर्ष और राजनीतिक साजिशों से जूझते हुए पर्सनल लाइफ के चैलेंजेस का सामना भी करना पड़ता है। अपने बच्चों की रक्षा करना, एक पुराने प्यार का सामना करना और अपने परिवार के सार्वजनिक घोटाले के परिणामों से निपटना। इस कानूनी ड्रामा में काजोल, जीशु सेनगुप्ता, सोनाली कुलकर्णी और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार शामिल हैं।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
रिलीज डेट- 18 सितंबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
.jpg)
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
आर्यन खान द्वारा निर्देशित 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' एक एक्शन-कॉमेडी सीरीज है। इसकी कहानी आसमान सिंह नाम के एक आउटसाइडर पर आधारित है, जो अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है। इस अपकमिंग सीरीज में लक्ष्य, बॉबी देओल, मनीष चौधरी और सहर बंबा जैसे टैलेंटेड कलाकार शामिल हैं। इसमें बादशाह, दिशा पाटनी, सलमान खान, शाहरुख खान, करण जौहर और आमिर खान जैसी बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने कैमियो किया है।
पुलिस पुलिस
रिलीज डेट- 19 सितंबर
प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार
.jpg)
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह तमिल कॉमेडी क्राइम ड्रामा इंस्पेक्टर अर्जुन की कहानी है, जो रवि नाम के एक चालाक अपराधी को सीक्रेटली पुलिस बल में गैरकानूनी रूप से भर्ती करता है। कहानी आगे बढ़ती है, इंस्पेक्टर अर्जुन अपराध से लड़ने और मामलों को सुलझाने के लिए रवि के अपरंपरागत तरीकों और ज्ञान का इस्तेमाल करता है।
हाउसमेट्स
रिलीज डेट- 19 सितंबर
प्लेटफॉर्म- जी5
(14).jpg)
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
न्यूली मैरिड कार्तिक और अनु अपने सपनों के अपार्टमेंट में रहने आते हैं लेकिन उनकी खुशियां जल्द ही डर में बदल जाती हैं क्योंकि उनके साथ अजीबोगरीब चीजें होने लगती हैं। शुरुआत में उन्हें लगता है कि यह जगह भूतिया है लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकलती है जो और भी डराने वाली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।