Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Movies And Web Series: 'अनपॉज़्ड' और 'ब्लैक विडोज़' समेत इस वीकेंड आ रही हैं ये फ़िल्में और वेब सीरीज़

    Zee5 पर शुक्रवार को ओरिजिनल वेब सीरीज ब्लैक विडोज रिलीज हो रही है। इस सीरीज़ में तीन महिलाओं की कहानी है जो अपने पतियों के अत्याचार से परेशान होकर पहले उन्हें खत्म कर देती हैं और फिर उसका शोक मनाती हैं।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 18 Dec 2020 07:13 PM (IST)
    Hero Image
    ब्लैक विडोज पोस्टर और अनपॉज़्ड में रिचा चड्ढा। फोटो- इंस्टाग्राम

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस वीकेंड पर अलग-अलग तरह का कंटेंट देखने को मिलेगा। इनमें फ़िल्मों के साथ अलग-अलग जॉनर की वेब सीरीज़ भी शामिल हैं। कुछ विदेशी वेब सीरीज़ भी इस वीकेंड में दर्शकों के बीच आ रही हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि कहां क्या देख सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैक विडोज

    Zee5 पर शुक्रवार को ओरिजिनल वेब सीरीज ब्लैक विडोज रिलीज हो रही है। इस सीरीज़ में तीन महिलाओं की कहानी है, जो अपने पतियों के अत्याचार से परेशान होकर पहले उन्हें खत्म कर देती हैं और फिर उसका शोक मनाती हैं, लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है, जब मरा हुआ आदमी वापस लौटा आता है। इस सीरीज में मोना सिंह, शमिता शेट्टी, राइमा सेन, स्वास्तिका मुखर्जी, शरद केलकर और आमिर अली जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में दिखेंगे। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by ZEE5 Premium (@zee5premium)

    अनपॉज़्ड

    अमेज़न प्राइम पर अनपॉज़्ड गुरुवार रात को ही रिलीज़ हो गयी है। यह फ़िल्म 5 शॉर्ट स्टोरीज़ के ज़रिए कोरोना वायरस लॉकडाउन का लोगों की ज़िंदगी पर प्रभाव दिखाती है। इन पांच शॉर्ट फ़िल्मों को ग्लिच, रैट-ए-टैट, विषाणु, चांद मुबारक और अपार्टमेंट नाम दिये गये हैं। ग्लिच का निर्देशन राज एंड डीके ने किया है। इसमें गुलशन देवैया और संयमी खेर लीड रोल्स में हैं। अपार्टमेट का निर्देशन निखिल ने किया है, जिसमे रिचा चड्ढा, सुमीत व्यास और ईश्वाक सिंह लीड रोल में हैं। रैट-ए-टैट का निर्देशन तनिष्ठा का है और इसमें रिंकू राजगुरु और लिलेट दुबे लीड रोल्स में हैं। विषाणु के निर्देशक अविनाश अरुण हैं। इसमें अभिषेक बनर्जी और गीतिका विद्या ओहल्यान लीड रोल्स में हैं। चांद मुबारक की निर्देशक नित्या मेहरा हैं। इस फ़िल्म में रत्ना पाठक शाह और शारदुल भारद्वाज मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    EL CID

    अमेज़न प्राइम पर स्पेनिश वेब सीरीज़ EL CID का पहला सीज़न रिलीज़ किया जा रहा है। इस सीरीज़ में मनी हाइस्ट फेम जैमी लॉरेंटे और एलिसिया सांज़ मुख्य किरदारों में हैं। इसमें मध्ययुगीन स्पेन के एक योद्धा की कहानी दिखायी जाएगी। 

    वीर दास- आउटसाइड इन- द लॉकडाउन स्पेशल

    नेटफ्लिक्स पर स्टैंड अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास की लॉकडाउन स्पेशल सीरीज़ इसी हफ़्ते रलीज़ हो चुकी है। यह कॉमेडी सीरीज़ दर्शकों के लिए बेहतरीन च्वाइस हो सकती है।