Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Too Much With Kajol and Twinkle Trailer: काजोल और ट्विंकल के शो का ट्रेलर आउट, गेस्ट लिस्ट से भी उठा पर्दा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:37 PM (IST)

    अमेजन प्राइम वीडियो का मोस्ट अवेटेड चैट शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल (Too Much With Kajol and Twinkle) का ट्रेलर जारी हो गया है। इस शो में सलमान खान और आमिर खान एक साथ बतौर मेहमान साथ नजर आएंगे। शो के ट्रेलर को देखने के बाद गेस्ट से जुड़ा बड़ा अपडेट मिल गया है।

    Hero Image
    टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल का ट्रेलर हुआ आउट (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों अपने चैट शो को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। कॉफी विद करण के साथ करण जौहर छाए रहते हैं, लेकिन हाल ही ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' (Two Much With Kajol and Twinkle) की खूब चर्चा चल रही है। घोषणा के बाद से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फाइनली अब मेकर्स ने इस शो का ट्रेलर जारी कर दिया है और इससे पता चल गया है कि इस शो में क्या कुछ खास होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का ट्रेलर हुआ आउट

    इस मोस्ट अवेटेड शो के ट्रेलर में अलग-अलग एपिसोड की झलक दिखाई गई है। खास बात है कि इससे मेहमानों के बारे में भी पता चल गया है। वीडियो देखने के बाद साफ हो गया है कि लंबे समय के बाद फाइनली अब सलमान खान और आमिर खान किसी चैट शो में एक साथ नजर आएंगे।

    इसके अलावा, वरुण धवन, आलिया भट्ट एक एपिसोड में नजर आएंगे। जाह्नवी कपूर और करण जौहर की जोड़ी एक अलग एपिसोड में देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं, ट्रेलर में गोविंदा, चंकी पांडे साथ नजर आए और उनके बीच बहस होती दिखाई गई है। वहीं, विक्की कौशल को भी दिखाया गया है। शो का ट्रेलर वादा करता है कि इसमें फिल्मी दुनिया और सितारों से जुड़े रोचक किस्से सुनाई देने वाले हैं। यही कारण है कि ट्रेलर जारी होने के तुरंत बाद वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- तारे गिनते-गिनते कहां गायब हुआ Kuch Kuch Hota Hai का ये बच्चा? सालों बाद इतना बदल गया लुक

    होस्ट बनकर धमाल मचाएंगी काजोल और ट्विंकल

    ट्रेलर में काजोल ने कहा, ट्विंकल और मेरा रिश्ता काफी पुराना है और जब भी हम साथ बैठकर बात करते हैं, तो माहौल बहुत मजेदार बन जाता है। जितना मजेदार शायद आप खुद सोच सकते हैं। यहीं से हमे इस खास टॉक शो का आइडिया आया। इस शो को लेकर यूजर्स ने भी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। कुछ का तो मानना है कि यह कॉफी विद करण शो से भी आगे निकल सकता है।

    ट्रेलर में कुछ ध्यान आकर्षित करने वाले सीन भी दिखाए गए। जब विक्की ने शो के होस्ट को कहा, 'आप हमें मुसीबत में डाल देंगे। वहीं, वीडियो के अंत में यह भी दिखाया गया कि ट्विंकल ने सलमान से उनके हाव-भाव के बारे में पूछा, तो एक्टर ने कहा, मैं अब तीन हाव-भावों पर जी रहा हूं।' इस रोचक ट्रेलर के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के बाद से यह शो धमाल मचाने का काम करेगा।

    यह भी पढ़ें- Akshay Kuamr संग ये गाना कर छा चुकी हैं कुनिका सदानंद, ग्लैमरस अंदाज से उड़ा दिए थे लोगों के होश