Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tu Jhoothi Main Makkaar OTT Release: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म अब ओटीटी पर करेगी एंटरटेन, जानें कब और कहां देखें

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 02 May 2023 04:15 PM (IST)

    Tu Jhoothi Main Makkaar OTT Release रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी गई है।

    Hero Image
    Tu Jhoothi Main Makkaar OTT Release, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tu Jhoothi Main Makkaar OTT release: तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने लोगों को खूब एंटरटेन किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया। अब सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है यानी अब तू झूठी मैं मक्कार को घर बैठे देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी रिलीज हुई कन्फर्म

    रणबीर कपूर, तू झूठी मैं मक्कार के साथ लंबे वक्त बाद किसी रॉम-कॉम फिल्म में नजर आए। उनके रोमांटिक और दिल फेक अंदाज ने फैंस को एंटरटेन भी किया। अब तू झूठी मैं मक्कार ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

    लव रंजन के निर्देशन में बनी तू झूठी मैं मक्कार के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे है। मंगलवार को प्लेटफॉर्म ने फिल्म के रिलीज की जानकारी दी। नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तू झूठी मैं मक्कार का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ओटीटी रिलीज का ऐलान किया। 

    इस दिन स्ट्रीम होगी फिल्म

    ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने पोस्ट के साथ तू झूठी मैं मक्कार के रिलीज डेट की घोषणा की। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ये फिल्म 3 मई, 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। पोस्ट के साथ प्लेटफॉर्म ने कैप्शन में लिखा, "ये कोई झूठ नहीं है, कन्फर्म कर सकते हैं कि तू झूठी मैं मक्कार में 3 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    तू झूठी मैं मक्कार ने कमाए इतने करोड़

    रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार होली के मौके पर 8 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म को अब सिनेमाघरों में एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। फिर भी तू झूठी मैं मक्कार की कमाई जारी है। फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 146.6 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के पार हो गया है।