Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women Oriented Web Series: लड़कियों की कहानी को बयां करती हैं ये पांच वेब सीरीज़

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 26 Sep 2019 06:22 PM (IST)

    Women Oriented Web Series महिलाओं को लेकर कई वेब सीरीज़ बनाई गई। इसमें टीवीएफ से लेकर नेटफ्लिक्स तक ने अपना पूरा योगदान दिया। आज हम ऐसे ही 5 वेब सीरीज़ के बारे में बता रहे हैं...

    Women Oriented Web Series: लड़कियों की कहानी को बयां करती हैं ये पांच वेब सीरीज़

    नई दिल्ली,जेएनएन। वेब सीरीज़ ने ना सिर्फ बेहतरीन कंटेंट के देना शुरू किया, बल्कि इसने माहौल बदलने की कोशिश की। नए-नए लोगों ने मेकिंग की दुनिया में कई सारे नए परिवर्तन भी किए। इसका सबसे सही उदाहरण जो देखने को मिला वह था, महिलाओं को लेकर कई वेब सीरीज़ बनाई गईं। इसमें टीवीएफ से लेकर नेटफ्लिक्स तक ने अपना पूरा योगदान दिया। आज हम ऐसे ही 5 वेब सीरीज़ के बारे में बता रहे हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. गर्ल इन सिटी- साल 2016 में बिंदास चैनस गर्ल इन सिटी का पहला सीज़न लेकर आया। इसको चैनल के साथ ही यूट्यूब पर वेब सीरीज़ के रूप में भी दिखाया गया। इस सीरीज़ में एक ऐसी लड़की कहानी है, जो मुंबई में अपना बिज़नेस खड़ा करने की कोशिश कर रही है। इस सीरीज़ से मिथिला पाल्कर ने फेम हासिल किया था।

    2. इंजीनियरिंग्स गर्ल- द टाइमलाइनर्स ने साल 2018 में तीन लड़कियों की हॉस्टल लाइफ पर एक वेब सीरीज़ बनाई। अब तक लोग सिर्फ लड़कों के हॉस्टल के किस्से सुन रहे थे, इस सीरीज़ को खूब पसंद किया गया। इस सीरीज़ को अब नेटफ्लिक्स पर भी दिखाया जाएगा।

    3.द ट्रिप- साल 2016 में बिंदास ने एक और सीरीज़ बनाई। यह सीरीज़ चार लड़कियों की रोड ट्रिप की कहानी थी। वह सीधे थाईलैंड की ट्रिप पर निकलती हैं और सारे बंधन तोड़ देती हैं। इस वेब सीरीज़ को दर्शकों से खूब प्यार मिला।

    4. लैला- वेब सीरीज़ की दुनिया में 2019 में एक और शानदार वेब सीरीज़ आई। इसमें हुमा कुरैशी लीड रोल में थीं। इसमें एक फ्यूचरिस्टिक सोसाइटी में महिलाओं की स्थिति को केंद्र में रखकर कहानी लिखी गयी थी। यह सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

    5. हॉस्टल गर्ल- महिलाओं को लेकर कहानी बुनने वाले यूट्यूब चैनल गर्लियापा ने साल 2018 में हॉस्टल गर्ल नाम की एक सीरीज़ बनाई। इसमें भी लड़कियों की हॉस्टल लाइफ के बारे में बताया गया है।

    Photo Credit- imdb